पंजाब विधानसभा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब विधानसभा में गुरुवार को बजट सत्र के पांचवें दिन सत्ताधारी पार्टी के विधायकों ने सिंथेटिक ड्रग पर नकेल कसने के लिए प्रदेश में अफीम की खेती शुरू करने और अफीम के ठेके खोलने की मांग की। आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा द्वारा सदन में यह मुद्धा उठाने पर पूरे सदन में पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने भी हंसते हुए पठानमाजरा से कहा कि वह एक-दो दिन में उन्हें यह रिपोर्ट उपलब्ध कराएं कि पंजाब में पहले-पहल चलने वाले अफीम के ठेकों को कब और क्यों बंद किया गया था।
अफीम की खेती और ठेके खोलने के बारे में पठानमाजरा ने सरकार से सवाल किया कि राज्य सरकार सूबे में अफीम की खेती करने पर विचार कर रही है? उन्होंने कहा कि आज स्मैक और नशीली गोलियों के कारण फैले नशे की वजह से पंजाब की जवानी खत्म हो रही है। पुराने लोग जो रिवायती नशे करते थे, वह उसके साथ अपने सभी काम भी करते थे। खेती भी करते थे और आज तक ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई कि अफीम या भुक्की खाने से किसी की मौत हुई हो।