नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के नए सीजन में मुंबई इंडियंस नए कप्तान के साथ खेलने उतरने वाली है. कप्तानी की जिम्मेदारी IPL 2024 में हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी. फ्रेंचाइजी ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को उनके शानदार योगदान के लिए शुक्रिया भी कहा था. कई तरफ इसकी आलोचना भी हुई तो कई तरफ तारीफ भी. पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी इस पर बड़ा बयान दिया है.
युवरज सिंह ने कहा, “रोहित शर्मा 5 बार के आईपीएल चैंपियन हैं. उन्हें हटाना एक बड़ा डिसीजन था. उन्होंने हार्दिक पंड्या को लिया. लेकिन अगर मैं होता तो रोहित को एक और सीजन देता और हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाता और देखता कि फ्रेंचाईजी इसपर कैसे काम करती. मैं फ्रेंचाइजी के तरीके को समझ रहा हूं. वह अपने टीम के अच्छे भविष्य के लिए ऐसा कर रहे हैं. लेकिन फिर से वही बात रोहित शर्मा भारत के लिए अब भी कप्तानी कर रहे हैं और अच्छा कर रहे हैं. तो इसलिए ये बड़ा निर्णय है.”
IPL 2024 से हटा इंग्लैंड का बैटर, कारण जान हो जाएंगे भावुक, दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका
बता दें कि रोहित शर्मा ने 158 मैचों में कप्तानी करते हुए 87 मैच में जीत दिलाया है जबकि 67 मैच में उनको हार मिली है. इस महान कप्तान के जीत का प्रतिशत 55.06 का रहा. मुंबई की टीम ने अब तक जो 5 खिताब जीते हैं वो भी रोहित शर्मा की कप्तानी में ही आए. साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में इस दिग्गज ने टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया था.
रोहित शर्मा को साल 2013 में रिकी पोंटिंग की जगह टीम का कप्तान बनाया गया था. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के बाद रोहित ने पहली बार टीम को चैंपियन बनाया था. तब से अब तक रोहित शर्मा ने टीम का नेतृत्व किया और उनकी कप्तानी में ही हार्दिक पंड्या एक अनकैप्ड प्लेयर से ऑलराउंडर बनकर उभरे. 10 साल में रोहित ने मुंबई को 5 आईपीएल खिताब दिलाए. हालांकि, अब मुंबई के लिए हार्दिक पंड्या कप्तानी करते दिखेंगे.
.
Tags: Hardik Pandya, IPL 2024, Mumbai indians, Rohit sharma, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 12:52 IST