Intermediate admission process in ara start  – News18 हिंदी

गौरव सिंह/भोजपुर. 10 वीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं का इंटर में नामांकन का इंतजार अब खत्म हो गया. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. छात्र आगामी 20 अप्रैल तक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ओएफएसएस (ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) के माध्यम से आवेदन लिया जा रहा है. नामांकन के लिए नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर प्रोस्पेक्टस डाल दिया गया है, जिससे छात्र मदद ले सकते हैं. हालांकि इस बार भोजपुर जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन को ले विद्यार्थी आवेदन करेंगे.

करीब 45 हजार सीटों पर होगा नामांकन
इस बार जिले में इंटर में करीब 45 हजार सीटों पर नामांकन लिया जायगा अंगीभूत कॉलेजों में इस बार एडमिशन नहीं होगा. बताया जा रहा है कि अंगीभूत कॉलेजों की सीटें सरकारी प्लस टू विद्यालयों में शामिल कर दी गयी है. बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूरी होने के बाद ही मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रथम चयन सूची जारी की जाएगी. बोर्ड द्वारा ओएफएसएस वेबसाइट पर सामान्य आवेदन पत्र और सामान्य सूची पत्र (प्रॉस्पेक्टस) डाल दिया गया है. आवेदन करने से पहले छात्र-छात्राएं इससे मदद ले सकते हैं. उच्च माध्यमिक विद्यालयों की लिस्ट पोर्टल पर अपलोड की गयी है. इस बार डिग्री कॉलेज का विकल्प पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है.

कम से कम 10 और अधिकतम 20 कॉलेज चुनने का मौका
बिहार बोर्ड ने इंटर की 11वीं में दाखिले के लिए आवेदन करने को ले गाइड लाइन जारी किया है. बोर्ड ने एक छात्र को कम से कम दस और अधिक से अधिक 20 स्कूल का नाम विकल्प के तौर पर भरने का मौका दिया है. छात्र-छात्राएं अपनी पसंद के अनुसार स्कूल का चयन कर सकते हैं. बता दें कि मैट्रिक पास अभ्यर्थी इस बार आवेदन के दौरान अपना रोल कोड, रोल नंबर और जन्मतिथि भरेंगे.

यूनिक आईडी से बाकी सारी जानकारी फॉर्म पर उपलब्ध हो जायेगी. अन्य बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी को आवेदन में अपना कुल अंक और प्राप्तांक भी भरना होगा. छात्र-छात्राएं आवेदन के दौरान अपना मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी देना अनिवार्य है. बता दें कि फिलहाल बिहार बोर्ड के पास अभ्यर्थी आवेदन करेंगे. सीबीएसई का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है.

नामांकन को ले जारी होगी मेरिट लिस्ट
मालूम हो कि विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन के दौरान दिये गये विकल्प के आधार पर नामांकन को ले मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. बोर्ड द्वारा आवंटित संस्थान में विद्यार्थियों को 11वीं में नामांकन कराना होगा.आरक्षण रोस्टर पिछले वर्ष की तरह ही रहेगा.

अंगीभूत कॉलेजों में नहीं होगा एडमिशन
मालूम हो कि इंटर की पढ़ाई जिले के पांच अंगीभूत कॉलेज में भी होती थी.इस सत्र से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में अब इंटर की पढ़ाई नहीं होगी. वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-26 में अंगीभूत कॉलेजों के इंटर खंड में दाखिला नहीं होगा. इंटर में ओएफएसएस के तहत होने वाले एडमिशन प्रक्रिया में पोर्टल से डिग्री कॉलेज से इंटरमीडिएट शिक्षा को अलग कर दिया गया है. अंगीभूत कॉलेजों में इंटर में नामांकन को ले मारामारी रहती थी लेकिन इस साल से ऐसा नहीं होगा.

Tags: Bihar News, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool