Search
Close this search box.

Inflow-of-stone-fruits-is-increasing-in-Dhali-vegetable-market-cherries-at-the-end-of-the-season – News18 हिंदी

पंकज सिंगटा/शिमला.शिमला की ढली सब्जी मंडी में स्टोन फ्रूट की आमद लगातार बढ़ रही है. हालांकि, इसमें चैरी अपने आखरी सीजन पर है. क्योंकि, बारिश के कारण चैरी की फसल खराब होना शुरू हो जाती है. इसके अलावा पल्म, खुमानी, शकरपारा आदि स्टोन फ्रूट मंडियों में पहुंच रहा है. इस वर्ष स्टोन फ्रूट की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों ही बेहतर है. हालांकि, पर्याप्त बारिश न होने से साइज थोड़ा छोटा रह गया है. इस वर्ष तापमान के अधिक होने से मैदानी क्षेत्रों में स्टोन फ्रूट की डिमांड बहुत अधिक है. रोजाना हजारों बॉक्स ढली सब्जी मंडी में पहुंच रहे है और यहां से बाहरी मंडियों में भेजे जा रहे है.

ढली सब्जी मंडी के दुकानदार जयकुमार बताते है कि इस वर्ष स्टोन फ्रूट की आमद बहुत अधिक है. वहीं, इस वर्ष क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों बेहतर है. हालांकि, बारिश कम होने से फल का साइज थोड़ा छोटा रह गया है.

रोजाना पहुंच रहे 25 से 30 हजार बॉक्स
ढली सब्जी मंडी में रोजाना स्टोन फ्रूट के 25 से 30 हजार बॉक्स पहुंच रहे है. इनमें चैरी, पल्म, खुमानी, शकरपारा आदि स्टोन फ्रूट शामिल है. अभी तक कुल मिला कर लगभग 8 से 10 लाख बॉक्स सब्जी मंडी में पहुंच चुके है. इसमें सबसे अधिक आमद चैरी की है. हालांकि, चैरी अब अपने आखरी सीजन पर है. लेकिन, ऊंचाई वाले क्षेत्रों की चैरी अभी भी मंडी में पहुंच रही है. बागी, जरल, कदराला आदि क्षेत्रों से अभी भी चैरी मंडियों में पहुंच रही है.

किस फ्रूट के कितने मिल रहे दाम
चैरी का सीजन समाप्त होने को है. चैरी पकनी शुरू हो चुकी है. लेकिन, उसके दाम अभी भी 100 रुपए से 350 रुपए तक मिल रहे है. बीते वर्ष पल्म का 2 किलो का बॉक्स 100 रुपए तक भी नहीं पहुंच रहा था. वहीं इस वर्ष यह बॉक्स 250 रुपए तक बिक रहा है.लक्कड़ की पैकिंग वाला पल्म 400 से 500 रुपए तक बिक रहा है. वहीं, खुमानी 150 से 400 रुपए तक बिक रही है.

सूरत तक भेजे जा रहे स्टोन फ्रूट
इस वर्ष मैदानी क्षेत्रों में तापमान बहुत अधिक है. इस कारण स्टोन फ्रूट की मांग बहुत अधिक बढ़ चुकी है. अच्छी क्वालिटी का स्टोन फ्रूट पुणे, मुंबई, सूरत, पंजाब आदि क्षेत्रों के लिए भेजा जा रहा है. इन क्षेत्रों में गर्मी बहुत अधिक है. इस कारण स्टोन फ्रूट की डिमांड भी बहुत ज्यादा है. यही कारण है कि इस वर्ष, बीते वर्ष के मुकाबले स्टोन फ्रूट को बेहतर दाम मिल रहे है.

Tags: Himachal pradesh news, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Shimla News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool