Search
Close this search box.

Infinix Smart 8 Plus Debuts In India Check Specs price – News18 हिंदी

नई दिल्ली. Infinix ने भारत में एक नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम Infinix Smart 8 Plus है. ये भारत में कंपनी की तरफ से Smart 8 series का तीसरा स्मार्टफोन है. इससे पहले कंपनी ने Infinix Smart 8 और Smart 8 HD को भी लॉन्च किया था. आइए जानते हैं इस नए फोन की कीमत और बाकी खूबियां.

Infinix Smart 8 Plus की बिक्री 9 मार्च से फ्लिपकार्ट से की जाएगी. इसकी कीमत बैंक ऑफर के साथ 6,999 रुपये रखी गई है. इसे गैलेक्सी वाइट, टिंबर ब्लैक और शाइनी गोल्ड कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

ये भी पढ़ें: Realme 12 सीरीज का ये नया फोन आ गया मार्केट में, गीले हाथों से भी चला सकेंगे इसे, बस इतनी है कीमत

Infinix Smart 8 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, 500 nits पीक ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच HD+ (1612 x 720 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले के टॉप में फ्रंट कैमरे के लिए पंच होल भी दिया गया है. इस फोन में 4GB LPDDR4x रैम और 128GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G36 प्रोसेसर मौजूद है. फोन की इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ एक AI लेंस दिया गया है. यहां सेंसर्स के बगल में एक LED फ्लैश मॉड्यूल भी है. इस हैंडसेट में सेल्फी के लिए के लिए फ्रंट में एक 8MP कैमरा भी दिया गया है.

Smart 8 Plus में 6,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. ये फोन Android 13 (Go Edition) बेस्ड XOS 13 पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां Wi-Fi 5, GPS, ब्लूटूथ v5.0, एक USB-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट दिया गया है.

Tags: 5G Smartphone, Infinix, Tech news, Tech news hindi

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool