धीर राजपूत/फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में मरीजों की जान बचाने के लिए अस्पताल में ब्लड दिया जाता है. जिसे कई सारी जांचों के बाद मरीज को दिया जाता है. इसकी जांच के प्रोसेस में काफी समय लगता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जिला अस्पताल में नई टेक्नोलॉजी से बनी एक ऐसी मशीन लाई गई है जो बहुत ही कम समय में मरीजों को दिए जाने वाले खून की जांच करेगी. जिससे मरीज को संक्रमित खून के प्रभाव से बचाया जा सकेगा.
फिरोजाबाद जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के डॉ. अंकुर ने बताया कि मरीजों को दिए जाने वाले ब्लड की जांच को लेकर एक नई तकनीक से बनी मशीन लाई गई है. जिसका उपयोग मरीज को दिए जाने वाले खून की जांच मिनटों में करने के लिए किया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि जेल कार्ड सिस्टम नाम की ये मशीन मरीज को चढ़ाने के लिए लाए गए खून को क्रॉस चेक करेगी जिससे मरीज को संक्रमित होने का खतरा नहीं रहेगा.
होगी समय की बचत
वहीं इससे पहले मरीज को खून चढ़ाने के लिए खून की जांच करने में काफी समय लगता था. लेकिन इस मशीन से समय की बचत होगी और मरीज को काफी लाभ मिलेगा. पहले जिला अस्पताल में मैनुअल जांच ही हो पाती थी लेकिन अब सिस्टेमैटिक तरीके से इस मशीन द्वारा जांच की जा सकेगी.
ब्लड ग्रुप भी बताएगी यह जेल कार्ड मशीन
डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मशीन का इस्तेमाल खून की गुणवत्ता को जांचने के लिए तो किया ही जाएगा. साथ ही मरीज को चढ़ाए जाने वाले खून के ब्लड ग्रुप को भी यह बताएगी. वहीं इससे पहले ब्लड ग्रुप को जांच के लिए काफी समय लगता था. उसके बाद ब्लड ग्रुप की जांच हो पाती थी लेकिन अब मशीन के द्वारा बहुत ही कम समय में ब्लड ग्रुप का पता चल सकेगा और मरीज के खून से दूसरे खून को क्रॉस चेक भी करेगी. जिससे यह पता चल सकेगा कि यह मरीज के लिए खून सही है या नहीं इससे मरीज को किसी भी तरह का खतरा नहीं रहेगा.
.
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 10:54 IST