Search
Close this search box.

Indias trade deficit in May widens to $23.78 billion from $19.1 billion in April | मई में व्यापार घाटा बढ़कर ₹1.98 लाख करोड़ रहा: मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट ₹3.18 लाख करोड़ रहा, इंपोर्ट बढ़कर ₹5.17 लाख करोड़ हुआ

  • Hindi News
  • Business
  • Indias Trade Deficit In May Widens To $23.78 Billion From $19.1 Billion In April

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश का ट्रेड डेफिसिट यानी व्यापार घाटा मई 2024 में बढ़कर ₹1.98 लाख करोड़ रहा। अप्रैल 2024 में व्यापार घाटा ₹1.59 लाख करोड़ रहा था।

लेटेस्ट सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट मई में बढ़कर ₹3.18 लाख करोड़ रहा। अप्रैल 2024 में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट ₹2.92 लाख करोड़ रहा था।

मर्चेंडाइज इंपोर्ट मई में बढ़कर ₹5.17 लाख करोड़ रहा
वहीं मर्चेंडाइज इंपोर्ट मई में बढ़कर ₹5.17 लाख करोड़ रहा। वहीं अप्रैल 2024 में ये ₹4.52 लाख करोड़ रहा था।

क्या होता है ट्रेड डेफिसिट?
जब एक निश्चित अवधि के दौरान देश का इंपोर्ट, एक्सपोर्ट से ज्यादा हो जाता है, तो वो ट्रेड डेफिसिट या व्यापार घाटे की कैटेगरी में आता है। इसे निगेटिव बैलेंस ऑफ ट्रेड भी कहते हैं। दूसरे शब्दों में, जब कोई देश बेचने से ज्यादा खरीदता है, तो उसे ट्रेड डेफिसिट कहा जाता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool