Indias first rail cafe in Bareilly people will get special facilities – News18 हिंदी

विकल्प कुदेशिया/बरेली: भारत का सबसे बड़ा और यूनिक रेस्टोरेंट बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर पिछले 1 साल से संचालित किया जा रहा है. इसका मुख्य आकर्षण का केंद्र रेल के डब्बे में संचालित रेस्टोरेंट है. यहां पर आप अपने मित्र, सगे संबंधी या बच्चों के साथ आकर रेल के डिब्बे में यात्रा करते हुए भोजन करने का आनंद उठा सकते हैं. इसका नाम द रेल कैफे है, जो इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर है.

यह बरेली मंडल का पहला व भारत का सबसे बड़ा ‘रेल कैफे’ है, जो 175 वर्ग फीट की जगह में बनाया गया है. इसमें एक साथ 50 से 60 लोगों के बैठने की सुविधा है. यह रेल कैफे बरेली के इज्जत नगर स्टेशन के बाहर खुला है, जिसमें आप वेज व नॉनवेज दोनों प्रकार के खाने का आनंद उठा सकते हैं. रेस्टोरेंट का यह अनोखा अंदाज ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. रेस्टोरेंट ऑन व्‍हील्‍स यानी द रेल कैफे में बैठकर लोगों को किसी कोच में सफर करने जैसा एहसास होगा. रेस्टोरेंट्स में लगी खिड़कियां सफर का अहसास कराएगी.

इन लजीज खानों का ले सकेंगे आनंद
द रेल कैफे के शेफ कुलदीप चौधरी ने लोकल 18 को बताया कि द रेल कैफे में पंजाबी तंदूर, नॉर्थ इंडियन, चाइनीस ,मैक्सिकन, कॉन्टिनेंटल, इटालियन, वेज ओर नॉनवेज की कई वैरायटियां मिलती हैं. यहां आने वाले ग्राहकों को यहां का खाना काफी पसंद आता है. हमारे यहां वेज व नॉनवेज दोनों प्रकार का खाना मिलता है, जिसे ग्राहकों की सेहत को देखते हुए अच्छी क्वालिटी के सामान व साफ-सफाई के साथ बनाया जाता है. यहां लोग दोपहर 1:00 बजे से लेकर रात 12:30 बजे तक लजीज व्यंजन, भोजन और नाश्ता का लुत्फ उठा सकेंगे.

ग्राहकों का क्या है कहना
द रेल कैफे में आने वाले ग्राहक अभिषेक ने बताया कि यहां का खाना बहुत ही लजीज है. साथ ही कैफे में बैठकर खाना खाने में ऐसा लग रहा है कि आप कैफे में नहीं बल्कि ट्रेन में बैठकर खाना खा रहे हो. साथ ही रेस्टोरेंट के आसपास की लाइटिंग व माहौल ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इज्जतनगर रेलवे स्टेशन द रेल कैफे की फैसिलिटी से आने वाले ग्राहकों को काफी संतुष्टि मिलती है. यहां पर सेल्फी प्वाइंट आने वाले ग्राहकों को काफी पसंद आता है.

NOTE- ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें!   यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…

Tags: Bareilly news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool