Search
Close this search box.

Indian skimmer bird is extremely rare its number is only five thousand in the world it was seen in jamui after 13 years

जमुई. बिहार में एक ऐसा खास जीव देखा गया है, जो पूरी दुनिया में मात्र पांच हजार ही है. खास बात यह है कि पिछले 13 वर्षो से भारत में नहीं देखा गया था. 13 साल बाद यह पक्षी चीन से भारत आया है तथा इसे बिहार के जमुई जिले में देखा गया है. दरअसल, जमुई जिला के नागी-नकटी पक्षी अभ्यारण्य में इंडियन स्कीमर पक्षी देखा गया है. जिसकी जनसंख्या पूरे विश्व में मात्र 5 हजार ही है. पिछले 13 साल पहले यह पक्षी भारत से पूरी तरीके से पलायन कर चुका था और तब से आज तक यह पक्षी भारत में नहीं दिखा था. वन विभाग का दावा है कि पिछले 13 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब इस पक्षी को भारत में देखा गया है. बता दें कि जमुई के नागी-नकटी बर्ड सेंचुरी में इंडियन स्कीमर का दो जोड़ा देखा गया है.

हमेशा जोड़े में पाया जाता है यह पक्षी

बताते चलें कि इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर की ताजा रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है कि जल प्रदूषण के कारण यह पक्षी विलुप्ति के कगार पर पहुंच गया है. पहले यह पक्षी बहुतायत में पाया जाता था तथा यह पक्षी यहां-वहां आसानी से दिख जाता था. लेकिन, धीरे-धीरे यह पक्षी भारत के पर्यावरण से पलायन करता चला गया. इंडियन स्कीमर को रिनचॉप्स एल्बिकॉलिस या इंडियन सिजर्स बिल पक्षी भी कहा जाता है. वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जायसवाल ने बताया कि यह जोड़ा के रूप में रहता है और ताजे पानी के जल स्रोत के समीप इसका वास होता है. यह आमतौर पर मछली और छोटे-छोटे कीट-पतंगे को खाना पसंद करता है. इसका सिर काले रंग का होता है और चोंच पीले रंग का होता है. यह भोजन की तलाश में उड़ते हुए बहुत दूर तक चला जाता है.

वर्ष 2022 में इसे दुर्लभ पक्षी किया गया था घोषित

वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जायसवाल ने बताया कि यह पक्षी जल स्रोत के किनारे अपने अंडे देती थी.  जल प्रदूषण के कारण इनके अंडों का समुचित विकास नहीं हो पाता था. जिस कारण धीरे-धीरे यह पलायन करता चला गया. वर्ष 2022 में इस दुर्लभ पक्षी की श्रेणी में भी रखा गया था. उन्होंने बताया की नागी बर्ड सेंचुरी का पर्यावरण इस पक्षी के लिए काफी सुलभ है और यही कारण है कि यह पक्षी इतने सालों के बाद यहां दिखाई दिया है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर एक टीम लगाई गई है, जिनके द्वारा इस जोड़े की देखभाल की जा रही है तथा इसके रख-रखाव को लेकर भी कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस जोड़े के क्रियाक्लापों पर भी पूरी नजर रखी जा रही है.

Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Rare Bird

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool