- Hindi News
- Business
- Indian Railways UTSonMobile App Details; Unreserved And Platform Tickets Booking
नई दिल्ली36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पैसेंजर्स अब UTS ऑन मोबाइल ऐप के जरिए कहीं से भी जनरल ट्रैवल टिकट और प्लेफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। पहले पैसेंजर्स अपने मोबाइल की लोकेशन से 20 Km के दायरे में आने वाले स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों का ही अनरिजर्व और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते थे।
हाल ही में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग की आउटर लिमिट (जियो-फेंसिंग डिस्टेंस) हटाई है, जिससे भारत के किसी भी स्टेशन का टिकट कही से भी बुक किया जा सकता है। हालांकि, जियो फेंसिंग की इंटरनल बाउंड्री में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी लोग केवल स्टेशन के बाहर से ही टिकट बुक कर सकते हैं।
ऐसे में आइए UTS ऐप के जरिए प्लेटफॉर्म टिकट और अनरिजर्व ट्रैवल टिकट बुक करने की प्रोसेस के बारे में जानते हैं…
UTS ऐप के जरिए प्लेटफॉर्म टिकट कैसे बुक करें?
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में UTS ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
- UTS ऐप में मोबाइल नंबर और नाम सहित अन्य डीटेल्स भरकर अकाउंट बनाए।
- अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड या OTP डालकर लॉगिन करें।
- ऐप पर दिख रहे प्लेटफार्म टिकट ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- अब पेपरलेस टिकट का ऑप्शन चूज करें।
- स्टेशन का नाम और पैसेंजर की संख्या दर्ज करें और बुक टिकट पर टैप करें।
- वॉलेट या अन्य पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट करें।
- पेमेंट होने के बाद आपकी टिकट दिखने लगेगी।
UTS ऐप के जरिए अनरिजर्व ट्रैवल टिकट कैसे बुक करें?
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में UTS ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करके पहले बताए हुए तरीके से अकाउंट बनाए। अगर पहले से अकाउंट बना हुआ है तो मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं। पासवर्ड की जगह पर OTP का ऑप्शन चूज करके लॉगिन कर सकते हैं।
- अब जर्नी टिकट ऑप्शन को चूज करें।
- पेपरलेस टिकट का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
- डिपार्चर स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम डालें।
- अब गेट फेयर (किराया जानें) ऑप्शन पर टैब करना है।
- अपनी डीटेल कंफर्म करें और वॉलेट या अन्य पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट करें।
- पेमेंट होने के बाद आपकी टिकट दिखने लगेगी।
UTS ऐप के जरिए सीजन टिकट भी बुक कर सकते हैं पैसेंजर्स
सेम रूट पर यात्रा करने वाले पैसेंजर्स UTS ऐप के जरिए सीजन टिकट भी बुक कर सकते हैं। इसके लिए सीजन टिकट ऑप्शन चूज करने के बाद ‘बुक एंड ट्रैवल’ पेपरलेस टिकट ऑप्शन चूज करें। आप मंथली, क्वाटरली, हाफ इयरली और इयरली टिकट बुक कर सकते हैं।