indian railway start summer special train for delhi mumbai lucknow jhansi gorakhpur – News18 हिंदी

शाश्वत सिंह/ झांसी :  गर्मी की छुट्टियां शुरु होने वाली हैं. अगर आप परिवार के साथ ऋषिकेश में एडवेंचर या प्रयागराज में संगम घूमने की योजना बना रहे हैं, लेकिन, टिकट नहीं मिल रहा है तो चिंता मत करिए. भारतीय रेलवे आपके लिए खास तोहफा लेकर आई हैं. रेल प्रशासन 5 नई समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. ऋषिकेश, प्रयागराज, हुबली, गोरखपुर, जैसी जगहों पर जाने वाले यात्रियों को इससे आसानी होगी. यह सभी ट्रेन झांसी से होकर गुजरेंगी.

रेलवे प्रशासन के अनुसार छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से गोरखपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन (01109/01110) चलाई जाएगी. मुंबई से 28 अप्रैल को चलने वाली यह ट्रेन नासिक, भोपाल, इटारसी, झांसी, लखनऊ होते हुए 30 अप्रैल को गोरखपुर पहुंचेगी. इंदौर से हावड़ा के बीच (09335/09336) गाड़ी चलाई जाएगी. यह भी झांसी से गुजरेगी. प्रयागराज और बनारस जाने की इच्छा रखने वाले लोग इस ट्रेन का इस्तेमाल कर सकते हैं. समर स्पेशल ट्रेन (09043/09044) आगरा टुंडला के रास्ते चलेगी.

शुरु हुई बुकिंग प्रक्रिया

समर स्पेशल ट्रेन (09015/09016) का संचालन उधना से भागलपुर के बीच होगा. यह ट्रेन भी झांसी से होकर गुजरेगी. हुबली और ऋषिकेश के लिए समर स्पेशल ट्रेन (06225/06226) चलाई जाएगी. यह ट्रेन झांसी से निजामुद्दीन, देवबंद के रास्ते हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश जाएगी. झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इन सभी ट्रेनों के लिए बुकिंग ऑप्शन शुरु कर दिया गया है. यात्री अपने टिकट बुक करा सकते हैं.

Tags: Jhansi news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool