INDIA Bloc Mega Rally LIVE Updates: आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा आयोजित ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘महारैली’ (INDIA Bloc Mega Rally) आज रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में हो रही है. पीडीपी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ में शामिल होने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंच गई हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘महारैली’ के मद्देनजर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की है. रामलीला मैदान के हर द्वार पर जांच की व्यवस्था के साथ ही आसपास के इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) समेत कई बड़े नेता इस महारैली में शामिल होने जा रहे हैं. कांग्रेस (congress) ने शनिवार को कहा कि यहां रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है.
राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में होने वाली ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली (Save Democracy rally) पिछले हफ्ते दिल्ली शराब घोटाले (Delhi liquor policy case) में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal arrest) की गिरफ्तारी के बाद आयोजित की गई है, लेकिन इसे लोकसभा चुनाव (lok sabha election) से पहले इंडिया गठबंधन की एकता और शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.
उम्मीद है कि विपक्षी गठबंधन द्वारा रैली में प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ जोरदार ढंग से आवाज उठाएगा. केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और कांग्रेस को जारी किए गए इनकम टैक्स विभाग के नोटिस के बाद यह मुद्दा जोर पकड़ रहा है. आयकर विभाग ने कांग्रेस को 1,800 करोड़ रुपये का कर नोटिस भी शामिल है.
AAP Mega Rally LIVE Updates | INDIA Bloc Mega Rally News LIVE :
INDIA की रैली को सुनीता केजरीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि “मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या उन्होंने ठीक किया? वह जनता की भलाई के लिए लड़ रहे हैं. करोड़ों लोगों के दिल में केजरीवाल हैं. आपके केजरीवाल को ज्यादा दिन तक ये जेल में नहीं रख पाएंगे.” उन्होंने कहा कि आपके केजरीवाल शेर हैं. क्या उनको इस्तीफा देना चाहिए…?
#WATCH | INDIA alliance rally: Delhi CM Arvind Kejriwal’s wife Sunita Kejriwal says, “Your own Kejriwal has sent a message for you from jail. Before reading this message, I would like to ask you something. Our Prime Minister Narendra Modi put my husband in jail, did the Prime… pic.twitter.com/aZsdXXvJOO
– ANI (@ANI) March 31, 2024
INDIA Bloc Mega Rally LIVE Updates: “हेमंत सोरेन, केजरीवाल का क्या कसूर”: महबूबा मुफ्ती
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, “न वकील, न दलील, ना कार्रवाई” सीधा जेल में डाल दिया जाता है. उन्होंने मंच से उमर खालिद का जिक्र किया और बताया कि वह दो साल से जेल में हैं. जम्मू कश्मीर आज लेबोरेटरी बन गया है. हेमंत जी, केजरीवाल जी का क्या कसूर?
AAP Mega rally LIVE Updates: दो बहनें हिम्मत से लड़ रही हैं…: उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विपक्षी गठबंधन की महारैली में कहा कि एक देश और एक व्यक्ति की सरकार देश के लिए मुश्किल बन जाएगा. ये देश तानाशाही की ओर चल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर दो बहनें हिम्मत से लड़ रही हैं तो भाई कैसे पीछे रहेंगे. उन्होंने यह बात सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को संबोधित करते हुए कही.
INDIA Bloc Mega Rally LIVE Updates: महारैली में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महारैली में मलिकाअर्जुन खड़गे, फ़ारुख अब्दुल्लाह, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव समेत कई विपक्षी गठबंधन के नेता रामलीला मैदान में मौजूद हैं.
#WATCH | Delhi: Congress leader Rahul Gandhi arrives at the Ramlila Maidan for the INDIA alliance rally pic.twitter.com/1vkYRs5PmJ
– ANI (@ANI) March 31, 2024
#WATCH दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल INDIA गठबंधन की महारैली में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान पहुंचे। pic.twitter.com/H8zplzPcj9
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
#WATCH दिल्ली: NCP-SCP प्रमुख शरद पवार INDIA गठबंधन की रैली में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान पहुंचे। pic.twitter.com/j39qhtk2No
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, “ये देश, संविधान, प्रजातंत्र को बचाने की लड़ाई है. ये देश के भविष्य, नौजवान के भविष्य को बचाने की, किसान के मान-सम्मान, हमारी महिला और बेटियों के मान-सम्मान को बचाने की ये लड़ाई है. ये न्याय की लड़ाई है, ये सत्य की लड़ाई है और इस लड़ाई में पूरा भारतवर्ष INDIA गठबंधन का साथ देगा हमें इस बात का विश्वास है. आज सभी एकजुटता से इस लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे.”
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, “ये देश, संविधान, प्रजातंत्र को बचाने की लड़ाई है। ये देश के भविष्य, नौजवान के भविष्य को बचाने की, किसान के मान-सम्मान, हमारी महिला और बेटियों के मान-सम्मान को बचाने की ये लड़ाई है। ये न्याय की… pic.twitter.com/JodD2pBGgA
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ INDIA गठबंधन की महारैली में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान के लिए रवाना हुए.
#WATCH दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ INDIA गठबंधन की महारैली में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/dTjQVeX9u7
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ पर CPI(M) नेता बृंदा करात ने कहा, “..देश भर से लोग इस तानाशाही और सांप्रदायिक सरकार के खिलाफ एकत्रित हो रहे हैं… अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, UAPA का लगातार इस्तेमाल और विपक्ष के खिलाफ ED, CBI, IT का इस्तेमाल, इससे स्पष्ट होता है कि किसी भी हालत में ये सरकार अपने आप पर आत्मविश्वास नहीं रखती है कि वो खुद कितने वोट ले पाएंगे…”
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ पर CPI(M) नेता बृंदा करात ने कहा, “..देश भर से लोग इस तानाशाही और सांप्रदायिक सरकार के खिलाफ एकत्रित हो रहे हैं… अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, UAPA का लगातार इस्तेमाल और विपक्ष के खिलाफ ED, CBI, IT का इस्तेमाल, इससे स्पष्ट… pic.twitter.com/wLz3D9Zc9b
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
#WATCH PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ में शामिल होने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचीं। pic.twitter.com/JA9ITtqlAy
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “हमने शुरुआत में ही कहा था कि ये(INDIA) परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन है. भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है. ये आंदोलन किसके समर्थन में है? जो लोग भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं, उनके समर्थन के लिए ये लोग एकजुट हुए हैं… इसका जवाब जनता देगी जब 4 जून को परिणाम सामने आएगा.”
#WATCH रायपुर: INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “हमने शुरूआत में ही कहा था कि ये(INDIA) परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन है। भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है। ये आंदोलन किसके समर्थन में है? जो लोग भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं, उनके… pic.twitter.com/1TNhgiKbiv
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
आज रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक की रैली पर AAP मंत्री आतिशी ने कहा, “सुबह के 10 बजे हैं और लोग पहले से ही बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर से लोग आ गए हैं. दिल्ली की जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल ने उनकी जिंदगी बदल दी है. वे गिरफ्तार हैं, फिर भी उन्हें दिल्ली की चिंता है और उनके लिए संदेश भेज रहे हैं.”
#WATCH | Delhi: On the INDIA bloc’s rally at Ramlila Maidan today, AAP Minister Atishi says, “It is 10 am and people have already gathered in huge numbers. People from all over the country have come against the arrest of Arvind Kejriwal. The people of Delhi are aware that Arvind… pic.twitter.com/6XF8mN5WnU
– ANI (@ANI) March 31, 2024
#WATCH | Delhi: On INDIA bloc rally today, BJP MP Sudhanshu Trivedi says, “…It is not ‘Loktantra Bachao’ rally but in reality, it is ‘Parivar Bachao, bhrashtachar chhupao’ rally…” pic.twitter.com/sWitcglVIx
– ANI (@ANI) March 31, 2024
AAP Mega rally LIVE Updates: पत्नी पढ़ेंगी केरीवाल का संदेश
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित इंडिया गठबंधन की महारैली में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक संदेश भी पढ़ा जाएगा. सूत्रों की मानें तो केजरीवाल की पत्नी सुनीता यह संदेश पढ़ेंगी.
INDIA Bloc Mega Rally:27 विपक्षी दलों के नेता हो रहे शामिल
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महारैली में आज 27 विपक्षी दलों के नेता शामिल होने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इस रैली को विपक्षी गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है.
AAP Mega rally Updates: महारैली में शामिल होंगी केजरीवाल की पत्नी सुनीता
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ‘महारैली’ में शामिल होंगी, लेकिन वह रैली को संबोधित करेंगी या नहीं यह तय नहीं है. वहीं, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी रैली में शामिल होंगी। हेमंत सोरेन फिलहाल जेल में हैं. पार्टी नेताओं ने कहा कि वे पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के भी संपर्क में हैं, जो रैली में शामिल हो सकती हैं.
रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक की रैली पर AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हम दिल्ली की सड़कों पर निकले और हमने देखा कि लोगों में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ गुस्सा है. लोगों को ये पसंद नहीं आया कि एक सीएम को जेल हो. दिल्ली के रामलीला मैदान में आज अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ महारैली का आयोजन किया जा रहा है. INDIA गठबंधन की सभी पार्टियां और उनके नेता इसमें हिस्सा लेंगे. देश में एक बड़ा संदेश जाएगा और यह भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.”
#WATCH दिल्ली: आज रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक की रैली पर AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”हम दिल्ली की सड़कों पर निकले और हमने देखा कि लोगों में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ गुस्सा है। लोगों को ये पसंद नहीं आया कि एक सीएम को जेल हो। दिल्ली के रामलीला मैदान में आज… pic.twitter.com/vIaCpOG2IB
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
#WATCH दिल्ली: दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में INDIA ब्लॉक की महारैली के लिए रामलीला मैदान में तैयारी जारी है।
(वीडियो रामलीला मैदान से है।) pic.twitter.com/8pdbVcx1MD
– ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
Delhi News LIVE: सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दिल्ली पुलिस ने ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘महारैली’ के मद्देनजर रामलीला मैदान के हर द्वार पर जांच की व्यवस्था के साथ ही आसपास के इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ रैली आयोजित करने की अनुमति दी है, जिसमें मध्य दिल्ली में कोई मार्च निकालना या ट्रैक्टर ट्रॉली और हथियार नहीं लाना शामिल है.
INDIA Bloc Mega Rally: रैली में भाग लेंगे विपक्षी गठबंधन के कई बड़े नेता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के कई नेता यहां रामलीला मैदान में रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा आयोजित की जाने वाली ‘महारैली’ में शामिल होंगे.
आम आदमी पार्टी ने ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘महारैली’ के लिए घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में रविवार को रामलीला मैदान में 20,000 से अधिक लोगों की मौजूदगी वाली रैली आयोजित करने के लिए प्रशासन की अनुमति मिली है.
Aam Aadmi Party: इंडिया गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन
राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में होने वाली ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली पिछले हफ्ते दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आयोजित की गई है, लेकिन इसे लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की एकता और शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.
INDIA Bloc Mega Rally: दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी
आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा आयोजित ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘महारैली’ (INDIA Bloc Mega Rally) के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि आज सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई सड़कों पर प्रतिबंध और डायवर्जन रहेगा. लोगों को सलाह दी गई है कि वे इन मार्गों से बचें और जहां तक संभव हो सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर मेट्रो का उपयोग करें.