In this temple of Koderma, Mata Durga is worshiped on the lines of Mata Vaishno Devi. – News18 हिंदी

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा को लेकर नवरात्र प्रारंभ हो चुका है. माता दुर्गा के मंदिरों में इस दौरान कलश स्थापना और विशेष पूजा शुरू हो चुकी है. आमतौर पर मंदिर में माता की प्रतिमा स्थापित होती है. लेकिन कोडरमा जिले के मसनोडीह में स्थित मां मंदिर में माता वैष्णो देवी की तर्ज पर माता दुर्गा की पूजा होती रही है.

लोकल 18 से विशेष बातचीत में मंदिर से जुड़े अनिमेष सिंह ने बताया कि उनके पूर्वज बाबू गंगा सिंह और बाबू तूफानी सिंह ने करीब 150 वर्ष पहले मंदिर की स्थापना की थी. जब से मंदिर की स्थापना हुई तभी से यहां माता वैष्णो देवी की तर्ज पर पिंडी रूप में माता की पूजा होती चली आ रही है.

द्वारपाल के रूप में हनुमान जी
उन्होंने बताया कि मंदिर में वीर हनुमान जी द्वारपाल के रूप में विराजमान हैं. मंदिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालु भक्त हनुमान जी के समक्ष मत्था टेकते हैं. उन्होंने बताया कि एक मंदिर में माता दुर्गा और हनुमान जी के स्थापित रहने से मंदिर की शक्तियां कई गुना बढ़ जाती हैं.

माता के लिए चांदी का सिंहासन
मंदिर परिसर में चांदी से पिंडी सिंहासन का निर्माण कराया गया है. यही नहीं, मंदिर के दरवाजे में भी चांदी की परत चढ़ाई गई है. यह मंदिर की शोभा को कई गुना बढ़ा देती है. उन्होंने बताया कि यहां सभी लोगों की मनोकामना पूरी होती है. नवरात्र के दौरान पूजा को लेकर यहां लोगों की अधिक भीड़ जुटती है.

खबरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें! यहां https://news18.survey.fm/local18-survey क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…

Tags: Durga Pooja, Kodarma news, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool