उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘विकसित कश्मीर’ के बिना भारत विकसित नहीं हो सकता. 1700 के दशक में वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में भारत की 25% हिस्सेदारी थी, लेकिन 1947 तक यह घटते-घटते केवल 2 प्रतिशत रह गया. 10 साल पहले 2014 में जब विदेश में भारत की चर्चा होती थी, तो लोग कहते थे कि भारत दुनिया की चरमराती हुई पांच अर्थव्यवस्था वाले देशों में से एक है. लेकिन, 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व के टॉप पांच देश में शामिल है.
उन्होंने कहा कि जब भारत की अर्थव्यवस्था 10वें से 8वें और 7वें स्थान पर पहुंची तो इतनी खुशी नहीं हुई. लेकिन जब हम पांचवें स्थान में यूनाइटेड किंगडम की इकॉनमी से आगे आए, तो हमें ज्यादा खुशी हुई. क्योंकि इन्होंने 190 साल पहले हमारी इकॉनमी प्रोग्रेस रोकी थी. मगर आज हम कहां पहुंच गए हैं. अगले तीन साल में हमें पांचवे से तीसरे स्थान पर जाना है और ये पक्का होगा. क्योंकि हमारे आगे दो देश हैं जापान और जर्मनी. जिनकी इकॉनमी में फ्लैट ग्रोथ रेट है या निगेटिव जा रही है, जबकि हमारे पिछले क्वार्टर में रेट ऑफ ग्रोथ 8.6 प्रतिशत रही है.
2040 तक भारत 40 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला देश होगा : पुरी
उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में यानी 2027 तक भारत विश्व की 3 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा. भारत 2040 तक 40 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला देश होगा. अभी हम 4 ट्रिलियन पर हैं, 5 ट्रिलियन पर जा रहे हैं और फिर 10 ट्रिलियन पर जाएंगे. लेकिन, जब 40 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएंगे तो हम सोने की चिड़िया ही नहीं, बल्कि विश्व के बाकी देश हमारी यह ताकत देखकर ही घबरा जाएंगे. इस दौरान उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम से जुड़ें.
जम्मू-कश्मीर के विशेष संदर्भ में उन्होंने कहा कि स्मार्ट परियोजना के तहत 6,800 करोड़ रुपए की 68 से अधिक परियोजनाओं की कल्पना की गई थी, जिनमें से 3,200 करोड़ रुपए की परियोजनाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं. जम्मू-कश्मीर में स्विट्जरलैंड से भी अधिक टूरिज्म की संभावनाएं हैं. लेकिन, आतंकी घटनाओं की वजह से यह पीछे छूट गया. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मोदी सरकार इसके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. हम महिला केंद्रित विकास से महिला नेतृत्व वाले विकास की ओर बढ़ रहे हैं.
महिला-केंद्रित से महिला-नेतृत्व वाले विकास की ओर बढ़ा देश : पुरी
उन्होंने अपना एक अनुभव साझा करते हुए कहा कि राजनयिक के रूप में अपनी 39 साल की सेवा में, मैंने देखा है कि जहां भी देश महिला-केंद्रित से महिला-नेतृत्व वाले विकास की ओर बढ़ा है, वहां की जीडीपी में कम से कम 20-30 प्रतिशत का उछाल देखा गया है.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह भी बताया कि कैसे मोदी सरकार की कल्याणकारी नीतियों ने लोगों के जीवन में अभूतपूर्व बदलाव लाया है.
उन्होंने बताया, “उज्ज्वला योजना के तहत, 2014 में पहले के 14 करोड़ कनेक्शनों की तुलना में 32 करोड़ को एलपीजी सिलेंडर मिले हैं, जबकि पिछले दस वर्षों में गैस पाइपलाइन को 14,000 किमी से 20,000 किमी तक बढ़ाया गया है.”
ये भी पढ़ें :
* “दिल्ली में किए गए काम का देंगे हिसाब” : AAP,कांग्रेस के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
* “केजरीवाल की कुर्सी जाना अब वक्त की बात, मैडम कर रहीं बैठने की तैयारी” : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
* भारत एकमात्र देश जहां 2 साल में ईंधन की कीमतें कम हुईं: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)