Search
Close this search box.

IMA: रोजाना 8-9 घंटे पढ़ाई…पायलट बनना सपना….लक्ष्य की ओर बढ़ा 13 साल का लक्षित, मिलिट्री एकेडमी में चयन

करनाल. हरियाणा के करनाल का सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला 13 वर्षीय लक्षित दुआ बच्चों के लिए प्ररेणा स्त्रोत बना है. लक्षित ने बेहद कठिन परीक्षा पास कर ली है. करनाल के सेक्टर-13 के रहने वाले लक्षित दुआ का राष्ट्रीय मिलिट्री अकादमी देहरादून में चयन हुआ है. लक्षित ने देशभर में 9 वां तो हरियाणा में पहला स्थान हासिल किया है. उसकी सफलता पर माता-पिता सहित तैयारी करवाने वाले शिक्षकों ने खुशी जताई है.

लक्षित ने वह खुद से पढ़ाई कर रहा था. मेरी कामयाबी में मेरी माता का बहुत बड़ा रोल है. लक्षित ने बताया कि उसके पिता पेश से टीचर हैं. उन्होंने ने ही मेरी तैयारी करवाई थी. लक्षित का साल 2022 में सैनिक स्कूल में सिलेक्शन हुआ था. अभी वहीं यहीं पर पढ़ रहा है. लक्षित ने बताया कि वह आगे जाकर पायलट बनना चाहता है. लक्षित ने बताया कि अगर बड़े स्कूल में जाना है तो कठिन मेहनत तो करनी ही पड़ेगी. उसे बड़े-बड़े लेखकों की किताबे पढ़ी. लक्षित का कहना है कि अगर मेहनत की जाए तो सब कुछ हो जाता है. वह दूसरे प्रयास में सफल हहुआ है. प्रतिदिन 8 से 9 घंटे पढ़ता था. अब वह फाइटर पायलट बनना चाहता है.

IMA: रोजाना 8-9 घंटे पढ़ाई...पायलट बनना सपना....लक्ष्य की ओर बढ़ा 13 साल का लक्षित, मिलिट्री एकेडमी में चयन

लक्षित के कोचिंग टीचर मेहर बैनर्जी ने बताया कि 13 साल के बच्चे ने कठिन मेहनत से ऐसा मुकाम हासिल किया है, जहां से हर मंजिल छोटी लगने जाती हैं। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में पोटेंशियल होती है. माता-पिता, गाइड करने वालों का अहम रोल होता है. आइडिल को कैसे सैट करें, देश में ऐसे आइडिल होने चाहिए, जिन्हें बच्चे फॉलो कर उन जैसा बने. लक्षित दुआ भी उन्हीं बच्चों में एक है. उसने आरएएमसी का सपना देखा, आज उसका सपना पूरा हुआ. लक्षित इससे पहले, सैनिक स्कूल कुंजपुरा पढ़ता है. सलेक्शन हुई थी. अब उसका आरआईएमसी में सिलेक्शन हुआ है.

Tags: Haryana News Today, Indian Army latest news, Indian Army Recruitment, Karnal news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool