Baby Elephant Taking Dust Bath: इंटरनेट पर अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनमें से कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हैरत में डाल देते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते हैं, जिसे जितनी बार लूप में देख लो उतना कम है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी. वायरल हो रहे इस वीडियो में बेबी हाथी की क्यूटनेस और चाल-ढाल आपका भी मन मोह लेगी.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
Playing Holi in his style 😊😊 pic.twitter.com/Vg1dIVlzl6
— Susanta Nanda (@susantananda3) March 5, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक हाथी का बच्चा मजे से मस्ती के मूड में नजर आ रहा है. इस दौरान बेबी हाथी को मस्ती के मूड में धूल से नहाते देखा जा सकता है. बेबी हाथी के इस वीडियो को देखकर यकीनन आपका भी दिन बन जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने अकाउंट @susantananda3 से शेयर किया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, उन्हीं के अंदाज में होली खेल रहे हैं. महज 14 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि पांच सौ से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं देते हुए प्यार लुटा रहे हैं.