Search
Close this search box.

If you also want goats then apply here, you will get this much grant – News18 हिंदी

मोहन ढाकले/बुरहानपुर.मध्य प्रदेश में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशासन की ओर से अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है. इसी क्रम में बुरहानपुर जिले में भी कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से किसानों को बकरियां खरीदने के लिए अनुदान दिया जा रहा है. अब किसान बकरियां खरीद कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. उनकी आय भी बढ़ रही है.

जब लोकल 18 ने कृषि वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार ने कहा कि आत्मा कृषि योजना के अंतर्गत किसानों को खेती के साथ अब बकरी पालन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. ऐसे 10 किसानों को चार-चार हजार रुपए का अनुदान दिया गया. जो खेती करने के साथ बकरी पालन करना चाहते हैं. जो किसान नियमित कृषि विज्ञान केंद्र की बैठक में शामिल होते हैं. उनके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है. उन्हें इस योजना के लिए चिन्हित किया है. ऐसे 10 किसानों को 10 बकरियां दी गई है. अप्रैल महीने से और आवेदन लिए जाएंगे और भी 10 किसानों को यहां से बकरियां और चूज़े खरीदने के लिए चार चार हज़ार रुपए का अनुदान मिलेगा.

किसान ने कही ये बात
भावसा के किसान नत्थू चौधरी ने कहा कि हम खेती करते हैं. खेती के साथ अब बकरी पालन भी करना चाहते थे. इसलिए हमने कृषि विज्ञान केंद्र में संपर्क किया था. जहां से हमको बकरी खरीदने के लिए 4000 रुपये का अनुदान मिला है. 2600 रुपये हमने डालकर एक बकरी खरीदी है. अब इस बकरी से हम रोजगार करेंगे.

इन 10 किसानों को मिला लाभ
शब्बीर तड़वी, राहुल ज्ञानेश्वर, रमेश चौधरी, ज्ञानेश्वर राठौर, मिथुन तायडे, नीरज मुंहासे, रोहन पान पाटिल, धर्मराज राठौर, विजय राठौड़, नवल सिंह चौहान को लाभान्वित किया गया है.

Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool