शाजापुर /मोहित भावसार.गर्मी के मौसम में लहसुन के दाम भी आसमान छू रहे हैं. शाजापुर कृषि उपज मंडी में लहसुन के भाव पर अगर बात करें तो यहां पर 16 से 15000 रुपए प्रति क्विंटल लहसुन बिक रही है. शाजापुर में बीते एक महीने से लहसुन के दाम में 2000 से 3000 प्रति क्विंटल बढ़ोतरी देखने को मिली है. कुछ दिन पहले की बात करें तो 726 क्विंटल लहसुन की आवक रही है. भाव न्यूनतम 2000 और अधिकतम 15000 रुपये तक रहे है.
प्याज लहसुन के प्रभारी किशन कुमार परमार ने लोकल 18 से कहा कि बताया कि लहसुन की डिमांड अधिक होने से भाव में तेजी देखने को मिली है. पिछले कुछ महीनो से लहसुन भाव में एकदम उछाल आया है. शाजापुर कृषि उपज मंडी बड़ी मात्रा में किस लहसुन लेकर आ रहे हैं. शाजापुर की आलू प्याज लहसुन की मंडी में रोजाना 2000 से ऊपर कैट की आवक हो रही है. आने वाले समय में किसानों एवं व्यापारियों को उम्मीद है कि लहसुन में और ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी.
सालभर रहती है डिमांड
लहसुन के बारे में किसानों का कहना है कि लहसुन की एक खासियत है कि यह मसला है. लेकिन ,सब्जी की तरह इस स्टोर करके नहीं रखा जा सकता. कुछ दिन में या खराब हो जाता है. लहसुन की डिमांड साल भर रहती है. इसके मंडी में आने का समय 7 से 8 महीने का होता है. वर्तमान में लहसुन की डिमांड बनी हुई है. सप्लाई के मुताबिक मांग भी ज्यादा है. डिमांड और ज्यादा के कारण अच्छे दाम बने हुए हैं.
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 20:09 IST