IDBI Recruitment 2024: बैंक में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है. आईडीबीआई बैंक ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
आईडीबीआई बैंक के इस भर्ती के माध्यम से कुल 6 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी आईडीबीआई बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं, तो 03 जुलाई तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी इस बैंक में काम करने के इच्छुक हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को गौर से पढ़ें.
आईडीबीआई बैंक में नौकरी पाने की योग्यता
आईडीबीआई बैंक के इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनके पास एलोपैथिक चिकित्सा प्रणाली में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से एमबीबीएस/एमडी की डिग्री होनी चाहिए.
आईडीबीआई बैंक में किस उम्र तक कर सकते हैं आवेदन
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
आईडीबीआई बैंक में ऐसे मिलेगी नौकरी
उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करने और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
IDBI Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
IDBI Recruitment 2024 Notification
अन्य जानकारी
आईडीबीआई बैंक में चयनित उम्मीदवार को 1000 रुपये प्रति घंटे का वेतन मिलेगा. उम्मीदवार अन्य भत्तों यानी 2000 रुपये प्रतिमाह वाहन भत्ता और कंपाउंडिंग फीस (यदि लागू हो) 1000 रुपये प्रति माह मिलेगा.
ऐसे करें आवेदन
आईडीबीआई बैंक में इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार डिप्टी जनरल मैनेजर, मानव संसाधन, आईडीबीआई बैंक, आईडीबीआई टॉवर, डब्ल्यूटीसी कॉम्प्लेक्स, कफ परेड, कोलाबा, मुंबई, महाराष्ट्र-400005 को आवेदन फॉर्म भेजना होगा.
ये भी पढ़ें…
क्या NEET का एग्जाम दोबारा होगा? सुप्रीम कोर्ट के इस टिप्पणी ने दी लाखाें छात्रों को राहत
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, IDBI Bank, Jobs
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 13:28 IST