पंकज सिंगटा/शिमलाः हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) प्रदेश के लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहती है. एचआरटीसी के कर्मचारी अपनी ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक दायित्व भी बेहतर ढंग से निभाते है. कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती है, जहां एचआरटीसी के ड्राइवर और कंडक्टर लोगों को सफर करवाने के साथ साथ अपनी ड्यूटी से ऊपर उठ कर लोगों की मदद करते हुए भी नजर आते है. हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक ऐसी ही घटना सामने आई, जहां एचआरटीसी के ड्राइवर और कंडक्टर ने एक महिला को अस्पताल पहुंचाया.
हमीरपुर में एचआरटीसी में सफर करने वाली एक महिला अचानक अपनी सीट पर बेहोश हो गई. इसके बाद चालक राकेश कुमार, परिचालक राज कुमार और यात्रियों ने महिला को आनन फानन में टौणी देवी अस्पताल पहुंचाया. चालक और परिचालक के मानवता से जुड़े इस कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे है.
महिला के परिजनों ने जताया आभार
जानकारी के अनुसार 14 मार्च शाम 6:25 पर एचआरटीसी की बस हमीरपुर कक्कड़ वाया कालाअम्ब ककड़ियार आ रही थी. इस दौरान बस में सवार एक महिला अचानक बैठे-बैठे बेहोश हो गई. बस के चालक और परिचालक ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बेहोशी की हालत में महिला को टौणी देवी अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद महिला के परिजनों को सूचित किया गया. महिला के प्राथमिक उपचार तक चालक, परिचालक और कुछ यात्री अस्पताल में उपस्थित रहे. चालक राकेश कुमार, परिचालक राज कुमार के साथ बस में सफर कर रहे यात्री रमेश ठाकुर, कमलेश ठाकुर और दो अन्य महिला यात्रियों द्वारा दिखाई गई इस मानवता पर महिला के परिजनों ने भी उनका आभार व्यक्त किया.
.
Tags: Himachal pradesh news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 17:42 IST