HRTC-buses-on-election-duty-many-routes-will-be-affected-HRTC-made-additional-arrangements – News18 हिंदी

पंकज सिंगटा/शिमला.हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखरी चरण में 1 जून को लोकसभा चुनावों के लिए मतदान होना है. ऐसे में ईवीएम को पोलिंग स्टेशनों तक हिमाचल पथ परिवहन निगम(HRTC) की बसों के माध्यम से पहुंचाया जाना है. एचआरटीसी द्वारा 1408 बसों और 5 टेंपो ट्रैवलर को चुनावी ड्यूटी में तैनात किया गया है. बसों की ड्यूटी से 150 रूट प्रभावित होंगे. लेकिन, एचआरटीसी द्वारा इन रूटों पर वैकल्पिक प्रबंध किए गए है. 29 मई से बसें रवाना हो चुकी है. जिसमे अधिकतर बसें 30 मई को रवाना होगी.

एचआरटीसी के जनरल मैनेजर पंकज सिंघल ने लोकल18 से कहा कि 1408 बसों और 5 टेंपो ट्रैवलर को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया है. इस दौरान 150 रूट प्रभावित होंगे. इन सभी रूटों पर एचआरटीसी द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

प्रभावित रूटों पर क्या होगी सुविधा
एचआरटीसी की बसों की चुनावी ड्यूटी के कारण बसों के 150 रूट प्रभावित होंगे. इन सभी रूटों पर एचआरटीसी द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. रिजर्व बसों को इस दौरान ड्यूटी पर लगाया गया है. लॉन्ग रूट की बसें जो सुबह जल्दी अपने गंतव्य पर पहुंचती है. देर तक बस अड्डों पर खड़ी रहती है. उन बसों को भी प्रभावित रूटों पर तैनात किया गया. इसके अलावा प्रभावित रूटों पर किसी न किसी अन्य बस को तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त भी यदि लोगों को कोई समस्या होती है, तो वे एचआरटीसी के कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते है. एचआरटीसी द्वारा सुनिश्चित किया गया है कि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

29 मई से ड्यूटी पर रवाना हुई बसें
29 मई से एचआरटीसी की बसें चिन्हित पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना हो चुकी है. 30 मई को अधिकतर बसें पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना होगी. यह बसें अपने चिन्हित पोलिंग स्टेशनों पर ईवीएम और कर्मचारियों को छोड़ने के बाद वापिस लौटेगी. इसके बाद 1 जून को वोटिंग समाप्त होने के बाद ईवीएम और कर्मचारियों को वापिस लेकर आएगी. आखरी ईवीएम के जमा होने तक एचआरटीसी के कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे. शिमला के टूटी कंडी में इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से बसों की आवाजाही पर नजर रखी जाएगी.

Tags: Himachal pradesh news, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Shimla News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool