HPSC Recruitment 2024 Notification: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के तहत हरियाणा में सरकारी ऑफिसर की नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. एफएसएल, मधुबन, करनाल, हरियाणा में सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जाएगी. अगर आपके पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च यानी सोमवार से शुरू होगी.
एचपीएससी भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 23 पदों पर बहाली की जाने वाली है. जो भी उम्मीदवार HPSC भर्ती के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 26 मार्च तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले दिए गए बातों को ध्यान से अवश्य पढ़ें.
एचपीएससी में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें 53100 रुपये से 167800 रुपये के बीच मासिक सैलरी दिया जाएगा.
एचपीएससी में अप्लाई करने की जरूरी आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01,02.2023 को या उससे पहले और सेवा नियम के अनुसार 20 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
फॉर्म भरने की योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से भौतिकी/गणित/सांख्यिकी/रसायन विज्ञान/फोरेंसिक साइंस में एम.एससी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास उपरोक्त किसी भी विषय में 3 साल का रिसर्च और एनालिटिकल अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा मैट्रिक तक हिंदी/संस्कृत की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
HPSC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
HPSC Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
एचपीएससी में अप्लाई करने के लिए भरना होगा शुल्क
एचपीएससी भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार को 1000 रुपये का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान केवल नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
1.51 लाख सैलरी वाली नौकरी की है तलाश, तो DSSSB लाया है आपके लिए बढ़िया मौका
.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, State Govt Jobs
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 09:16 IST