03
इसमें कुछ खास किस्म की सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं की कंपनी द्वारा कॉर्न विकसित की गई है. इसमें विवेक मक्का शंकर 23, COBC 1 गोल्डन बेबी, VL मक्का 42, DHM 109, माधुरी (स्वीट कॉर्न), पूसा एक्स्ट्रा अर्ली हाइब्रिड मक्का 5, हाइब्रिड मक्का 5 इन वैरायटी के कॉर्न बेहद खास होते हैं. इसकी खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ये फसल चना, हरे मटर और भिंडी जैसी फसलों के साथ भी की जा सकती है.