Search
Close this search box.

House Roof Collapsed Due To Heavy Rain In Sunam Sangrur – Amar Ujala Hindi News Live

house roof collapsed due to heavy rain in Sunam sangrur

बारिश की वजह से घर की छत ढही।
– फोटो : अमर उजारा

विस्तार


पंजाब में वीरवार को कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। संगरूर के सुनाम में करीब तीन घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं सुनाम के एक परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। तेज बारिश की वजह से वार्ड नंबर 15 में स्थित डीएवी स्कूल के पास एक गरीब मजदूर परिवार के घर की छत गिर गई, जिससे 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रधान कौर घायल हो गईं। घायल महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

वार्ड पार्षद राजिंदर कौर के पति प्रीतपाल सिंह काला ने बताया कि बारिश के कारण अजैब सिंह नामक मजदूर परिवार के घर की छत गिर गई, जिसमें उनकी बुजुर्ग मां प्रधान कौर घायल हुई हैं। घटना के बाद पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला को घर से बाहर निकाला और इलाज के लिए शहीद ऊधम सिंह सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। 

पीड़ित परिवार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। वार्ड पार्षद राजिंदर कौर और प्रीतपाल सिंह काला ने प्रशासन से मांग की है कि मजदूर परिवार को घर बनाने और इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी जाए। 

घरों में घुसा पानी

उधर, तीन घंटे लगातार बारिश से सुनाम शहर के अधिकांश इलाकों में पानी भर गया। रेलवे अंडर ब्रिज, अनाज मंडी, तहसील परिसर, बस स्टैंड समेत कई बाजार और रिहायशी क्षेत्र जलमग्न हो गए। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इंदिरा बस्ती में जलभराव की वजह से कई घरों में पानी घुस गया। रेलवे अंडरब्रिज, अनाज मंडी, बस स्टैंड आदि सार्वजनिक स्थल तालाब की तरह नजर आए। मिस्री मजदूर निर्माण यूनियन के जिला संयोजक कामरेड वरिंदर कौशिक ने मांग की कि शहर में पानी निकासी के उचित प्रबंध किए जाएं। 

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool