नाहन. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) लगातार कांग्रेस के छह बागी पूर्व विधायकों पर हमलावर हैं. अब सीएम सुक्खू ने फिर से इन पर हमला किया और कहा कि ये सभी महापापी हैं. बुधवार को सिरमौर जिला के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक बार फिर बागी विधायकों पर हमलावर हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बागी विधायक (Rebel MLA) डर के मारे भागे भागे फिर रहे है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिलाई में जनसभा के दौरान बाग़ी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन विधायकों ने पार्टी के खिलाफ वोट कर अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों के साथ भी भीतरघात किया है. क्योंकि यह लोग कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जीत पर आए थे. उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ-साथ इन विधायको ने आम जनता को भी धोखा दिया है और अब डर के माहौल में जी रहे हैं कभी पंचकूला तो कभी उत्तराखंड पहुंच रहे है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाग़ी पंचकूला से भाग कर मां गंगा की शरण में हरिद्वार पहुंच गए. जहां मां गंगा भी ऐसे लोगों को कह रही होगी कि पापियों के पाप धोते-धोते में भी मेली हो गई और तुम तो महापापी हो. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश से भी अब विधायकों के किसी और दिशा में भागने की सूचना है. उन्होंने कहा कि जनता के वोट से विधायक बने और नोट के बदले अपनी विधायक बेच दी. जो बेहद निंदनीय है.
पहले कहा था काला नाग और मेंढक
इससे पहले, सीएम ने इन बागियों को सोलन में एक जनसभा में काला नाग कहा था. इसके अलावा, एक दिन पहले कांगड़ा में सीएम ने इन्हें मेंढक की संज्ञा दी थी और ये इधर उधर उछलकूद कर रहे हैं. सीएम लगातार बागियों पर हमला कर रहे हैं.
सिरमौर को दी सौगात
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 110 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए. मुख्यमंत्री ने कमरऊ तहसील की ग्राम पंचायत कान्डो चियोग में 59.67 लाख रुपए लागत से निर्मित प्रवाह सिंचाई योजना सुइंगा बाग तथा 1.85 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना कान्डो चियोग का लोकार्पण किया. ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 15.90 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सालवाला-सतौन मार्ग की आधारशिला रखी. उन्होंने उप तहसील रोनहाट में 69.60 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले पशु चिकित्सालय तथा 15.02 लाख रुपए की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टटियाना में बरामदे सहित दो अतिरिक्त कमरों की आधारशिला रखी.
.
Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Himachal Congress, Himachal Government, Shimla News Today, Sukhvinder Singh Sukhu
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 16:40 IST