मंडी. देशभर में अपनी कार्यशैली के चलते अक्सर अफसर चर्चा में रहते हैं. कोई सकारात्मक तो कोई नकारात्मक कारणों में चर्चा में रहते हैं. कुछ अपनी ड्यूटी और कार्यशैली से सुर्खियां बटोरते हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एडिशनल एसपी (ASP Mandi) सागर चंद अपनी ड्यूटी के लिए प्रति कितन पाबंद और सजग हैं. इसकी बानदी देखने को मिली है.
दरअसल, ब्लड प्रैशर एकदम गिरने से एडिशनल एसपी सागर चंद को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. लेकिन वह इमरजैंसी से छुट्टी मिलने के बाद सीधे ड्यूटी पर पहुंच गए, जबकि उन्हें आराम करने की सलाह गई है थी. वह बीते दो तीन दिन से अस्वस्थ चल रहे थे. दरअसल, मंडी में मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव चल रहा है. ऐसे में यहां पर कानून व्यवस्था के चलते पुलिस कर्मियों को अतिरिक्त ड्यूटी करनी पड़ रही है.
मंडी में शिवरात्रि में ड्यूटी
बुधवार देर शाम सागर चंद की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें मंडी के जोनल अस्पताल मंडी में ले जाया गया. उनका रक्तचाप काफी कम हो गया था. इस कारण डाक्टरों ने उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया. इस दौरान उन्हें इंजेक्शन और ड्रिप से ग्लूकोज भी चढ़ाया गया. वह यहां पर डॉक्टर्स की निगरानी में रहे. इलाज के बाद जोनल अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें दो दिन तक आराम करने की सलाह दी थी. लेकिन, ग्लूकोज की बोतल खत्म होते ही सागर चंद ड्यूटी के लिए निकल गए और सेरी मंच में पहुंच अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में फिर मोर्चा संभाल लिया. ऐसे में अब उनकी तारीफ भी हो रही है.
राज माधव राय से लघु जलेब.
गौरतलब है कि मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव चल रहा है. जगह-जगह पुलिस जवानों को तैनात किया गया है जो मुस्तैदी से यहां ड्यूटी दे रहे है। कानून व्यवस्था के चलते पुलिस और होमगार्ड के 900 जवान तैनात किए गए हैं.
.
Tags: Himachal news, Himachal Police, Himachal pradesh, IPS, Mandi Police, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 14:54 IST