शिमला. चंडीगढ़. हरियाणा में मौसम ने करवट ली है और हल्की बारिश हुई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में प्रीमॉनसून की पहली बारिश देखने को मिली है. सूबे में बुधवार को मंडी और शिमला में झमाझम बरसात हुई. उधर, हरियाणा में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. कैथल में भाई ने बहन को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, गुरुवार में टैक्सी चालक की हत्या में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
उधर, हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओ में जोश भरने के लिए इनेलो नेता अभय चौटाला आज पानीपत की रोड धर्मशाला में पहुंचे और यहां पर कार्यकर्ताओ को संबोधित किया. अभय ने कहा कि विधानसभा में 3 महीने बचे है इन दिनों कार्यकर्ताओ का पसीना नहीं सुखना चाहिए. मीडिया से बातचीत के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि किरण चौधरी ही नहीं, बल्कि, बहुत से नेता बीजेपी में शामिल होंगे. अभी लिस्ट बहुत लंबी. समालखा से विधायक धर्म सिंह छोक्कर भी बीजेपी में शामिल होंगे. अभय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला.
हिमाचल प्रदेश में निर्वाचन विभाग ने बताया कि तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले उप-चुनाव के लिए नामांकन के पांचवें दिन नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से हरदीप सिंह बावा (44) सुपुत्र अमरजीत सिंह बावा, गांव ढ़ाणा, डाकघर भाटियां, तहसील नालागढ़, जिला सोलन ने कांग्रेस प्रत्याशी तथा परमिंदर कौर बावा (43) पत्नी हरदीप सिंह बावा गांव ढ़ाणा, डाकघर भाटियां, तहसील नालागढ़ ने कांग्र्रेस की कवरिंग प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. जबकि हमीरपुर व देहरा विधानसभा क्षेत्रों में आज कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ.