आकाश कुमार/जमशेदपुर. बदलते मौसम के साथ झारखंड की लोह नगरी जमशेदपुर का भी तापमान बढ़ते जा रहा है. ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना तो मुश्किल हो गया है. लेकिन,घर में रहना भी काफी मुश्किल हो गया है.तापमान इस तरह बढ़ गया है कि घर में लगे पंखे से काम नहीं चल रहा है. लोग एसी या कूलर का सहारा ले रहे है.
एसी लगना आम आदमी के बजट से तोड़ा महंगा हो जाता है. ऐसे में लोग कूलर लगाना पसंद करते है. जमशेदपुर के गोलमुरी स्तिथ कूलर लाइन में दुकान टाटा ट्रंक पिछले 40 सालो से कूलर बना रहे है. दुकान के संचालक अनवर हुसैन ने कहा कि वह पिछले 40 सालों से यहां कूलर बना रहे है. वह भी लोगों के जरूरत के अनुसार कूलर तैयार करते है. यहां पर आप अपने घरों के हिसाब से छोटा या बड़ा कस्टमाइज भी करवा सकते हैं.
क्या है कूलर की कीमत
कीमत की बात करे तो छोटा कूलर जो एक आदमी के लिए काफी है. वो 12 इंच मात्र 2500 रुपए , 15 इंच मात्र 4500 रुपए , 18 इंच कूलर कीट मात्र 5500 रुपए , 18 इंच एक्जॉस्ट कूलर 7000 रुपए वा अन्य उपलब्ध है. 9905139209 इस नंबर में संपर्क करके आप होम डिलीवरी भीं करवा सकते है. इस दुकान में पुराने कूलर की भी रिपेयरिंग होती है. जो काफी कीमत में फिर से नया हो जाता है. 10 सालो की गारंटी भी दी जाती है. अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो आप इसे मुफ्त में रिपेयर करवा सकते है. कूलर को अगर आपको लंबे समय तक अच्छे से रखना है तो आप उसे अधिक धूप या बरसात का पानी से बचाए. वहीं, हर साल उसकी खस को चेंज करें जिससे उसमें बदबू या कीटाणु नहीं होगी.
.
Tags: Hindi news, Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 20:14 IST