Search
Close this search box.

Here in Koderma, you get free tea just by saying Jai Mata Di. – News18 हिंदी

रिपोर्ट – ओम प्रकाश निरंजन

कोडरमा. देश में दिन-ब-दिन चाय का क्रेज बढ़ता जा रहा है. गली-नुक्कड़ या शहरों से लेकर गांव तक के चौराहों पर चाय की बेहतरीन दुकानें या स्टॉल खुल गए हैं. चाय का स्वाद और इसके अलग-अलग फ्लेवर की वजह से लोग विभिन्न स्थानों पर चाय पीने जाते हैं. हाल के दिनों में आईटी सेक्टर की विश्व विख्यात कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में शुमार बिल गेट्स को महाराष्ट्र के नागपुर में डॉली चायवाले के यहां चाय की चुस्की लेते नजर आए थे.

हम जिस चायवाले की बात कर रहे हैं, वह आपको झारखंड के कोडरमा जिले में देखने को मिलेगा. नागपुर के डॉली चायवाले की तरह ही कोडरमा के करमा चौक पर पिछले 29 वर्षों से चाय की अनोखी दुकान है, जहां दिनभर में कई लोगों को मुफ्त में चाय पिलाई जाती है. जी हां, इस दुकान को चलाते हैं मुंशी यादव, जिनकी चाय के स्वाद के लोग मुरीद हैं. खासकर उनकी दुकान में मुफ्त में चाय पिलाने का जो रिवाज है, उसको लेकर जिले में चर्चा में रहते हैं. मुंशी यादव प्रतिदिन 50 से 60 लोगों को मुफ्त में चाय पिलाते हैं. वे माता वैष्णो देवी के भक्त हैं, उनकी दुकान में मां दुर्गा की अनगिनत तस्वीरें लगी हैं.

जय माता दी बोलने पर मुफ्त में चाय
लोकल18 से विशेष बातचीत में मुंशी यादव ने बताया कि वैष्णो देवी माता पर उनकी अपार श्रद्धा है. अभी तक वह दो बार माता वैष्णो देवी के दर्शन कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि जब कोई भी व्यक्ति उनके दुकान पर आकर उनसे जय माता दी कहता है, तो वह उसे मुफ्त में चाय पिलाते हैं. इंसानों के साथ-साथ बेजुबानों से भी मुंशी यादव का खास लगाव है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह में 150 के आसपास कौवे और कबूतरों को करीब निमकी और सेव खिलाते हैं.

चाय की दुकान से परिवार का बने सहारा
उन्होंने बताया कि 1995 से पहले वह जिले के एक कॉलेज में कार्यरत थे. यहां काम छोड़कर उन्होंने खुद का व्यवसाय शुरू किया. उन्होंने बताया कि शुरू से ही वह दूसरों के प्रति आदर, सम्मान और सेवा का भाव रखते हैं. यही वजह है कि उनके इस व्यापार ने दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की की. इस छोटे से दुकान के माध्यम से उन्होंने अपने दो भाइयों को भी व्यवसाय से जोड़ा और आज दोनों होटल चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. इसके अलावा आज उनके परिवार के बच्चे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

Tags: Food, Jharkhand news, Kodarma news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool