Heat is increasing in the state, day and night temperatures are three degrees higher than normal. – News18 हिंदी

रामकुमार नायक, रायपुर – छत्तीसगढ़ में दिन की अवधि के साथ गर्मी अपना लगातार असर दिखा रही है. दो दिन तक वृद्धि का दौर धीमा है, इसके बाद चढ़ता पारा रफ्तार पकड़ेगा. अभी शहर में दिन और रात का तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. पहले सप्ताह में तापमान 36 डिग्री तक पहुंच चुका है, जिसके महीने के अंत तक 42 पार होने की संभावना है. रायपुर जिले में मार्च का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री तक पहुंचा था, जो इस बार पीछे छूटने के आसार हैं.

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के बाद भी गर्मी अपना तेवर दिखा रही है. विक्षोभ का व्यवधान समाप्त होने के बाद गर्मी और तेजी से बढ़ने की संभावना बन रही है. पिछले चौबीस घंटे में राज्य का अधिकतम तापमान एक डिग्री तक बढ़ा. आज तिल्दा का पारा 37.4 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का पारा 36.2 रिकार्ड किया गया, जबकि पिछले चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान 21.8 था, जो सामान्य से तीन-तीन डिग्री अधिक है.

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक अभी पारा चढ़ने की रफ्तार धीमी है, मगर दो दिन बाद गति अधिक होगी. रायपुर का तापमान मार्च में 40 डिग्री के पार हो जाता है और इस बार पिछले दस साल का रिकार्ड पीछे छूटने की गंजाइश बनी हुई है.

महाशिवरात्रि से ठीक पहले अगर दिख गई ये चीजें…तो समझिए महादेव दे रहे ये संकेत

पिछले 24 घंटो में बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री, पेंड्रा का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री,अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री, जगदलपुर 35.4 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Weather Alert

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool