मनीष पूरी/भरतपुर. वैसे तो हमारे इर्द गिर्द कई प्रकार की औषधीय पेड़-पौधे होते हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. आज हम ऐसे ही एक पौधे के बारे में बताने वाले है जो भरतपुर के कई इलाकों में काफी अधिक मात्रा में पाए जाते है. यह पौधा पहाड़ी इलाकों और कम आबादी वाले क्षेत्रों में काफी अधिक दिखाई देता है. जी हां हम बात कर रहे हैं नागफनी की जो एक तरीके से शरीर के दर्द के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
डॉ चंद्रप्रकाश दीक्षित बताते हैं कि नागफनी को पहचानना काफी आसान होता है. क्योंकि इसके पत्ते कांटेदार और हरे चौड़े पत्ते होते है. इस औषधि में लंबे-लंबे कांटेदार कांटे आते हैं जो काफी नुकीले होते हैं. इसके सेवन से शरीर में होने वाले हड्डियों के दर्द छुटकारा मिल जाता है, क्योंकि हमारे शरीर में होने वाले हड्डियों के दर्द और शरीर में होने वाले दर्द के लिए ये नागफनी अच्छी औषधि मानी जाती है.
यह भी पढ़ें- इस महिला कमांडो को सलाम, 7 महीने की गर्भवती.. फिर भी जंगल में करती रही गश्त, CM ने कहा..
ऐसे करें उपयोग
आयुर्वेदिक डॉक्टर चंद्र प्रकाश दीक्षित बताते हैं कि साइटिका के दर्द के लिए ये औषधि काफी अच्छी होती है. इसका उपयोग हमें ध्यानपूर्वक करना चाहिए इस नागफनी को पौधे से अलग करके इस के कांटों को आग में भूनकर नष्ट करने के बाद इस औषधि के चौड़े पत्ते को तवे पर भूनकर दर्द वाली जगह पर लगाने से दर्द बिल्कुल ठीक हो जाता है. इसके अलावा ये औषधि शरीर की विभिन्न रोग जैसे खून को साफ करती है, फोड़ा फुंसियों के लिए अत्यंत लाभकारी होती है. इसके अलावा इसकी फूल-पत्तियां भी काफी फायदेमंद होती हैं. विशेषकर यह शरीर के दर्द के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इस नागफनी के पौधे को झाड़ीनुमा पौधा ना समझे क्योंकि ये पौधा शरीर के लिए काफी लाभकारी होता है.
नोट: इस खबर में दी गई दवा औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा
.
Tags: Bharatpur News, Health benefit, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 17:51 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.