सरकाघाट. हिमाचल प्रदेश प्रशासिक सेवा (HAS Exam) परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. कुल सात युवाओं का चयन हुआ है. इसमें मंडी जिले के सरकाघाट (Sarkaghat) के अनमोल ने टॉप किया है. उन्होंने पहला रैंक हासिल किया है.
जानकारी के अनुसार, अनमोल मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के सिहारल गांव के रहने वाले हैं. वह हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास कर अब एचएएस बन गए हैं. अनमोल ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए यह परीक्षा पास की और पिता के बाद अनमोल अब लोगों की सेवा करेंगे.
अनमोल के पिता ही कृष्ण चंद भी एचएएस थे. वह आरटीओ मंडी रहे हैं और अब सेवानिवृत्ति हो चुके है. अनमोल की माता ऊषा देवी बल्दवाडा वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं.
अनमोल की प्रारंभिक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मंडी से हुई थी. इसके बाद, उन्होंने एनआईटी हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग की. फिर आईआईटी दिल्ली से एमटेक की डिग्री ली. अनमोल ने अपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को पास किया है. अनमोल वर्तमान में टूट ब्लॉक में बीडीओ हैं, लेकिन उन्होंने दोबारा से ये परीक्षा दी. इस बार उन्होंने बेहतर अंक के साथ ये परीक्षा उत्तीर्ण की है.अनमोल की माता ऊषा देवी ने बताया की अनमोल अपने पिता को देखकर ही प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता था. वह दिन के 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई करता था. उन्होंने बताया की बेटे की उपलब्धि पर परिवार में खुसी का माहौल है.
शांत स्वभाव, प्रतिभा के धनीः प्रदीप ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष और मंडी जिले के रहने वाले प्रदीप ठाकुर ने अनमोल को बधाई देते हुए कहा कि छोटे भाई समान अनमोल को एचएस अधिकारी बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आज जब परिणाम आया तो अनमोल का नाम सूची में पहले स्थान पर देखकर बेहद खुशी हुई. एक शांत स्वभाव के धनी अनमोल पहले से सरकारी सेवाओं में हैं, लेकिन जब भी उनसे मिलना होता था तो हमेशा आगे बढ़ाने की चाहत उनमें झलकती थी. मिलने पर वह हमेशा छोटे भाई संदीप के बारे में जरूर पूछते हैं कि संदीप की पढ़ाई कैसी चल रही है. आज उन्होंने सूची में पहला स्थान हासिल किया है. इसके पीछे अनमोल की कड़ी मेहनत हम सबने देखी है. सूची में पहला स्थान पाकर उन्होंने अपने परिजनों को भी गौरवान्वित किया है. इस उपलब्धि के लिए परिवार के सभी सदस्यों और अनमोल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
.
Tags: Administrative Officer, Himachal Government, Himachal pradesh, Mandi City, SDM, Shimla News Today, Upsc exam result
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 09:05 IST