चंडीगढ़. हरियाणा के दिग्गत नेता और केंद्र सरकार में मंत्री रहे चौधरी बीरेंद्र (Birender Singh) सिंह ने भाजपा को अलविदा कह दिया है. मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली. उनके अलावा, उनकी पत्नी प्रेम लता ने भी कांग्रेस का दामन थामा है.
जानकारी के अनुसार, हरियाणा से जाट नेता और मोदी सरकार में मंत्री (2016-19) रहे चौधरी बीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को भाजपा (BJP) को अलविदा कहते हुए कांग्रेस में वापसी की.दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान बीरेंद्र सिंह ने पूर्व विधायक पत्नी के साथ कांग्रेस का दामन था. इससे पहले, उनके पूर्व सासंद बेटे ने भाजपा को बाय—बाय कहकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बीरेंद्र सिंह के बेटे, हिसार से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हुए थे. दिल्ली में उनके कांग्रेस में शामिल होने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी मौजूद रहे.
BJP MLA ने फिर दिखाई दबंगई, SDM के बाद अब SHO से उलझे, पुलिस ने कोर्ट को भेजा कलंदरा
कांग्रेस में शामिल होने के ठीक बाद बीरेंद्र सिंह न्यूज 18 से बातचीत की.उन्होंने कहा कि धुरंधर और बीरेंद्र का आपने जो शब्द इस्तेमाल किया है, उसे ही अंदाजा लगा लीजिए कि कांग्रेस एक बड़ी शक्ति के रूप में आगे बढ़ेगी. कार्यकर्ता मजबूती से कदम आगे बढ़ाएंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव में बहुत बड़े स्तर पर हवा चल रही है. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस के बैंक अकाउंट सील करने थे तो साल भर पहले करते…ऐसा चुनाव के समय क्यों किया गया. आम जनता को पता है कि यह बहुत बड़ी ज्यादती हो रही है. उन्होंने कहा कि हमको भय नहीं सताता है और हमारे पास कोई पैसा नहीं है. 400 का जो आंकड़ा है, यह अजूबा हो सकता है. ये 200 का आंकड़ा पार कर लें, बहुत बड़ी बात होगी.
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में निशांन सिंह पार्टी से तो चले गए. जेजेपी कैसे रहेगी. कांग्रेस में शामिल होने पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि ‘हरियाणा में BJP ने 10 साल में किसी को अपना नहीं बनाया ओर बोले कि मेरी घर वापसी नहीं, विचारधारा की वापसी है. करीब एक घंटे के भाषण के दौरान बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह सोनिया गाँधी से माफ़ी मांग कर BJP में गए थे. भाजपा के लिए भी कभी घटिया बात नहीं बोलेंगे. BJP में किसानों का मसला सुलझाने की कोशिश की है, लेकिन भाजपा किसान हितैषी नहीं है.
कौन हैं बीरेंद्र सिंह
बीरेंद्र सिंह सिहं हरियाणा के जींद से हैं. वह पांच बार के विधायक रहे हैं. 2014 में उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा का दामन थामा था. 10 साल बाद अब कांग्रेस में उनकी वापसी हुई है. उनकी पत्नी 2014 से 2019 तक उचाना कंला से विधायक रही हैं. बीरेंद्र सिंह 42 साल तक कांग्रेस में रहे थे और फिर पार्टी छोड़ दी थी. उनका बेटा बृजेंद्र सिंह 2019-24 तक हिसार से भाजपा सांसद रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भी कांग्रेस का दामन थामा है.
.
Tags: Bhupinder singh hooda, Government of Haryana, Haryana Congress, Haryana News Today, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Loksabha Speaker
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 12:47 IST