चंडीगढ़. हरियाणा में नायाब सैनी सरकार के गठन के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार होना है. अटकलें थी कि शुक्रवार को कैबिनेट विस्तार होगा, लेकिन अब इस पर संशय बना हुआ है. फिलहाल, दिल्ली गए सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है.
सूत्रों के अनुसार, नायाब सैनी मंत्रिमंडल के विस्तार में अभी देरी हो सकती है. उधर, चंडीगढ़ में सचिवालय से मंत्रियों के कमरों के आगे से लगाई नेम प्लेट उतार दी गई है. साथ ही मंत्रियों के दफ्तरों को भी लॉक किया गया.
उधर, भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अनिल विज अभी तक अपनी बात पर अड़े हुए हैं. माना जा रहा है कि विज को इस बार गृहमंत्रालाय नहीं मिलेगा, लेकिन वह यही मंत्रालय चाहते हैं. ऐसे में विज की नाराजगी को पार्टी गंभीरता से ले रही है. उधर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दोपहर 2:00 बजे कुरुक्षेत्र में रविदास मंदिर के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
पीएम से की थी मुलाकात
गुरुवार को सीएम नायब सिंह सैनी दिल्ली दौरे पर रहे थे. यहां पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इसके बाद माना जा रहा था कि हरियाणा में कैबिनेट विस्तार होगा. साथ ही यह भी चर्चा थी कि शुक्रवार दोपहर से पहले कैबिनेट में नए मंत्री शपथ लेंगे. लेकिन अब संशय बना हुआ है.
पांच ही मंत्री बनाए गए
बता दें कि बुधवार को जब नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली थी तो उनके साथ पांच कैबिनेट मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयत की शपथ ली थी. हालांकि, अब भी कैबिनेट में नौ पद खाली हैं. सीएम सहित कुल 14 पद रहते हैं औऱ इनमें चार राज्यमंत्री बनाए जाते हैं. बुधवार को नायब सिंह सैनी के साथ बनवारी लाल, मूलचंद शर्मा, रंजीत सिंह चौटाला, कंवरपाल गुर्जर और जय प्रकाश दलाल ने मंत्री पद की शपथ ली.
.
Tags: Cabinet expansion, Cabinet reshuffle, Chandigarh news, Haryana CM, Haryana news live, Haryana News Today, PM Modi, Punjab haryana news live
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 10:18 IST