Search
Close this search box.

haldiram-train-shaped-restaurant-opening-in-bilaspur-chhattisgarh – News18 हिंदी

रिपोर्ट- सौरभ तिवारी
बिलासपुरः बिलासपुर शहर में खाने पीने की इतनी वैरायटी है और इतनी नई-नई जगह आए दिन खुल रही हैं कि आप कन्फ्यूज हो जाएंगे कि आखिर कहां जाएं. लेकिन इसी बीच बिलासपुर में एक बिलकुल नया स्पॉट है, जो लोगों के बीच इन दिनों चर्चा में है. यहां आने के लिए बिलासपुर के लोग रेलवे स्टेशन की ओर रुख कर रहे हैं. जो भी यहां आ रहा है वो तारीफ जरूर कर रहा है. यहां का इंटीरियर और जगह सब कुछ एकदम यूनिक है.

ये रेस्टोरेंट बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर खुला है. अब आप कहेंगे कि इसमें ऐसा क्या खास है. इस रेस्टोरेंट का लुक और इसका सिटिंग अरेंजमेंट एकदम खास है. बिलासपुर रेलवे स्टेशन में खुले इस रेस्टोरेंट को आप दूर से शायद पहचान भी ना पाएं. आपको लगेगा की ये तो ट्रेन का डिब्बा है. लेकिन जैसे ही अंदर जाएंगे, आप देखेंगे कि ये तो रेस्टोरेंट है. इस रेस्टोरेंट को ट्रेन के डिब्बे के इस्तेमाल से बनाया गया है. ट्रेन के डिब्बे का उपयोग कर उसे पूरी तरह से रेनोवेट किया गया है.

लजीज खाने के साथ सफर का मजा
रेल कोच में खुला ये रेस्टोरेंट पूरा ट्रेन के सफर का फील देता है. ऐसा लगता है कि हम ट्रेन में सफर करते हुए लजीज खाने का आनंद ले रहे हैं. अंदर सिटिंग के लिए कुर्सी बिलकुल ट्रेन की सीट जैसी हैं. लेकिन यहां बीच में टेबल भी दिए गए हैं. ऐसा लगता है, मानो आप ट्रेन के अंदर ही हों. बस उसका इंटीरियर रेस्टोरेंट की तरह है और खाने पीने की एक से बढ़कर एक चीजें भी यहां मिल जाएंगी.

इंडियन रेलवे की थीम पर रेस्टोरेंट
इस रेस्टोरेंट को भारतीय रेलवे और हल्दीराम ने तैयार किया है. इंडियन रेलवे की थीम पर बना यह रेस्टोरेंट शहर के लोगों की पसंद बन गया है. साथ ही साथ बिलासपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री भी यहां आकर फास्ट फूड का जायका ले रहे हैं.

Tags: Bilaspur news, Food business, Indian Railway news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool