ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवक अपने रिश्तेदार की शादी में आया था. बड़ा खुश था और सारे समारोह में इंजॉय कर रहा था. लेकिन अचानक उसके साथ एक हादसा हो जाता है. इस युवक की जान चली जाती है. शादी के माहौल गम में बदल जाता है. युवक की जान बचाने की कोशिश भी की जाती है, लेकिन सारी कोशिश नाकाम साबित होती है. अब पुलिस ये जानने में जुट गई है कि शादी के दौरान इस युवक के साथ आखिर हुआ क्या.
मामा की बेटी की शादी में शामिल होने पहुंचे एक युवक को सिंधिया नगर इलाके में कुछ लोगों ने चाकुओं से गोद डाला. युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. विश्विद्यालय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
फरार आरोपी की तलाश जारी
सिंधिया नगर इलाके में बीती रात 12:00 के करीब विवाह समारोह में झगड़ा हो गया. इस झगड़े में चार लोगों ने सोनू आदिवासी नाम के युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया. इसमें चाकू लगने से सोनू आदिवासी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ. घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सोनू आदिवासी के शव का पीएम कराया है. परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने सुनील आदिवासी और उसके तीन अन्य साथियों पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए हैं.
.
Tags: Gwalior crime, Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 18:10 IST