ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मुरार इलाके में एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिर गई. इलाज के दौरान विवाहिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया लेकिन मौत से पहले विवाहिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोप लगाया कि उसे दहेज के लिए ससुरालियों ने छत से फेंका है. मुरार पुलिस ने मामले की जांच के लिए मृतिका के शो का पीएम कराया है. ग्वालियर की रहेन वाली आरती कुशवाहा की शादी नीरज कुशवाहा के साथ 4 नवंबर 2022 को हुई थी.
नीरज मुरार के तिकोनिया इलाके में रहता है. 21 मार्च को आरती ने एक बच्चे को जन्म दिया था. इस वहीं 8 अप्रैल को आरती अचानक छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. आरती को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इसके बाद सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, जहां उसने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आरती के भाई का कहना है कि अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उसकी बहन ने अपने साथ हुई आपबीती सुनाई थी जो वीडियो रिकॉर्ड कर पुलिस को सौंप गई है. ससुराल के लोग उसे शुरू से दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. दहेज की मांग को लेकर ही उसकी बहन आरती को ससुराल वालों ने धक्का देकर नीचे फेंका है. वहीं मुरार पुलिस का कहना है कि अभी मामला संदिग्ध है विवाहिता छत से गिरी है या उसके साथ कोई घटना हुई है. इस मामले की जांच की जाएगी.
.
Tags: Gwalior news, Madhya pradesh, Mp news
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 17:20 IST