गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम एक फायर बॉल कंपनी (Gurugram Factory Fire) में देर रात आग लग गई. आग में कंपनी के दो कर्मियों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हैं. फिलहाल, आग पर तो काबू पा लिया गया है. लेकिन एक लापता कर्मी की तलाश की जा रही है. गुरुग्राम पुलिस ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के दौलताबाद में इंड्रस्टियल एरिया में यह कंपनी है. यहां पर रात डेढ़ बजे आग लग गई. फायर बॉल कंपनी में लगी आग ने साथ लगती कंपनियों को भी अपनी चपेट में लिया था. दमकल अधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि कंपनी में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. 4 कर्मचारियों को झुलसने के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि आग पर काबू पाने के बाद सर्च ऑपरेशन में सिक्योरिटी गार्ड की बॉडी मिल है. इसके अलावा, एक और शख्स की मौत हुई है.
Shimla HRTC Bus Accident: 15 मिनट का वो सफर, मोड़ पर आया काल, फिर पत्थर बन गया ढाल
आग लगने के बाद मंजर इतना खौफ़नाक था कि कंपनी में कई धमाके हुए और जिन्हें कि दूर दूर तक सुना गया. फिलहाल, जिला प्रशासन ने मौके पर डॉग स्क्वॉड बुलाया और सर्च ऑपरेशन जारी है. प्रत्यक्षदर्शी दलबीर की मानें तो फायर बॉल कंपनी में लगी आग से रात भर धमाके होते रहे. आस पास के मकान तक हिल गए. डीसीपी करन गोयल के मुताबिक, हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6 लोग घायल है. दो घायलों की हालात गंभीर है. डीसीपी ने बताया कि एक आदमी की तलाश जारी है. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
Tags: Factory Fire, Fire Department, Government of Haryana, Gurugram crime news, Gurugram Police, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 11:45 IST