अनुज गौतम/सागर. अगर आप ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अच्छी यूनिवर्सिटी की तलाश में हैं, तो मध्य प्रदेश में आपकी यह तलाश पूरी हो सकती है. जी हां, प्रदेश के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक डॉ. हरि सिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी सागर में आप एडमिशन ले सकते हैं. यहां ग्रेजुएशन के 20 कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन के 50 कोर्स की पढ़ाई होती है. इसके अलावा आप इस यूनिवर्सिटी से 38 विषयों में पीएचडी कर सकते हैं. देश के दिल मध्य प्रदेश और प्रदेश के बीचों बीच स्थित सागर में यह यूनिवर्सिटी देश-विदेश तक में अपने पूर्ववर्ती छात्रों की वजह से प्रसिद्ध है.
डॉक्टर हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने लोकल18 को बताया कि यह मध्य प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है. यहां हर साल देश के अलग-अलग राज्यों से छात्र पढ़ाई करने आते हैं. इस यूनिवर्सिटी में यूं तो ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के हर तरह के कोर्स उपलब्ध हैं, लेकिन कुछ ऐसे विषयों की भी पढ़ाई होती है, जिनकी वजह से इस विश्वविद्यालय का नाम पूरे देश में है. इन कोर्सेस में क्रिमिनोलॉजी, एंथ्रोपॉलजी और फॉरेंसिक साइंस शामिल है. हाल ही में यहां पर इंजीनियरिंग का इंस्टिट्यूट शुरू हुआ है, जिसमें 6 पाठ्यक्रम शामिल हैं.
कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि सागर यूनिवर्सिटी का मुख्य आकर्षण यहां की लोकेशन है. यह भारत के मध्य में स्थित है. इसका कैंपस काफी खूबसूरत है. 1300 एकड़ में फैला यूनिवर्सिटी का हरा-भरा कैंपस अध्ययन और अध्यापन के लिए अनुकूल है.
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस
M.Lib. I.Sc., M.A. Music, Master in Journalism & Communication (MJMC), M.A. Ancient Indian History Culture & Archaeology, M.A. Economics, M.A. History, M.A. Philosophy, M.A. Political Science, M.A. Public Administration, M.A. Psychology, M.Sc. Psychology, MSW, M.A. English, M.A. Hindi, M.A. Linguistics, M.A. Sanskrit, M.A. Urdu, M.A. Anthropology, M.A. Criminology, M.A. Mathematics, M.A. Sociology
M.Sc. Anthropology, M.Sc. Forensic Science,
M.A. Geography, M.Sc. Geography, M. Pharm., M.Tech. (Applied Geology), M.Sc. Microbiology
M.Sc. Biotechnology, M.Sc. Botany, M.Sc. Zoology, M.Sc. Mathematics, M.Sc. Physics
MCA, M. Com, Μ.Β.Α., MBA (Healthcare and Hospital Management) MBA (Travel & Tourism Management), MBA (Financial Management), MBA (Marketing Management), MBA (Human Resource Management),LL.M., M.A. Yoga Education, M.Sc Yoga Education, M.Sc Environmental Science, M.A. Rural Development
M.Ed., M.Sc. Chemistry, M.P.A. Master of Performing Arts, M.A. Education
खबरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें!
यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…
https://news18.survey.fm/local18-survey
.
Tags: Local18, MP education department, Mp news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 19:35 IST