Search
Close this search box.

Goat market started in Muzaffarpur before Bakrid, goat named Moti is in great demand

ऋतु राज/मुजफ्फरपुर. कुर्बानी को लेकर मुजफ्फरपुर में बकरों का बाजार लग चुका है. कंपनी बाग और पक्की सराय में सुबह से रात तक बकरों की खरीदारी करने लोग पहुंच रहे हैं. बाजार में फिलहाल 10 हजार से लेकर 50 हजार तक का बकरा उपलब्ध है. मार्केट में आने वाले लोगों के द्वारा बताया गया कि 1 लाख वाला बकरा भी मार्केट में था लेकिन वह बिक गया. आपको बता दें कि समय कम होने के कारण गांवों से पशुपालक बकरा लेकर शहर के बाजार में पहुंच रहे हैं. बकरीद में बस एक दिन बचा रहने के कारण बाजार में भीड़ बढ़ गई है. जिनके लिए कुर्बानी फर्ज है, वे अपने हिसाब से बकरों की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, कंपनी बाजार में मोती और सोनू नाम का बकरा आकर्षण बना रहा सोनू नाम के बकरे का दाम 32 हजार तो वहीं, मोती नाम के बकरे का दाम 45 हजार है.

मोती नाम के बकरे को लेकर सकरा से पहुंचे व्यापारी ने लोकल 18 को बताया कि समय कम है और इस बार मार्केट भी उतना अच्छा नहीं है बावजूद इसके हमारा बकरा चर्चा में है. उम्मीद है कि यह कल तक निकल जाएगा. इसको देखने के लिए भी लोग काफी दूर से पहुंच रहे हैं इसको हमने अपने घर पर ही पाला है. बकरों की खरीदारी करने आए लोगों ने बताया कि कुर्बानी के लिए खरीदे जाने वाले बकरे पर काफी ध्यान देना होता है. उसका सींग टूटा न हो, दो दांत हो, कम से कम एक साल का हो, शरीर पर कोई जख्म न हो और तंदुरुस्त हो. इसके बाद ही उसकी कुर्बानी कबूल होती है.

यह भी पढ़ें- दूध और चीनी से बने इस पेड़े का गजब होता है स्वाद, खरीदने के लिए लगती है लंबी लाइन, जानें रेसिपी

एक बकरे की 45 हजार कीमत
वहीं, शर्बदीपुर से अपने दो बकरों को लेकर पहुंचे व्यापारी ने बताया कि एक की कीमत 17 हजार थी जो बिक गया और दूसरे के दाम 45 हजार हैं. यह बकरा लोगों को पहली नजर में ही पसंद आ रहा है. हालांकि, लोग इसके दाम सुनकर झेप जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बकरीद का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है बाजार में रौनक बढ़ रही है. यहां शहर के अलावा गांव से भी अधिक संख्या में व्यापारी बकरे लेकर पहुंच रहे हैं. इस बाजार में बकरे को खरीदने के लिए मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी व मोतिहारी तक के लोग भी पहुंचते हैं. हर वर्ग के लोगों के लिए यहां बकरे उपल्बध है.

Tags: Bakra Eid, Bihar News, Eid al Adha, Local18, Muzaffarpur news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool