नई दिल्ली49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गौतम अडाणी अपनी पोती कावेरी के साथ।
अडाणी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपनी पोती कावेरी के साथ तस्वीर शेयर की, जो परिधि और करण अडाणी की तीसरी बेटी है। अडाणी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’इन आंखों की चमक के आगे दुनिया की सारी दौलत फीकी है।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अडाणी ने जो तस्वीर शेयर की है वह लंदन के साइंस म्यूजियम में नए अडाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी में ली गई थी। इससे पहले गौतम अडाणी ने बताया था कि अपनी पोतियों के साथ समय बिताना तनाव से काफी राहत दिलाता है।
मेरे लिए परिवार ही ताकत का एक बड़ा स्रोत
गौतम अडाणी ने कहा था, ‘मुझे अपनी पोतियों के साथ समय बिताना बहुत पसंद है। वे मेरे तनाव को दूर करने का सबसे बड़ा जरिया हैं। मेरे पास सिर्फ दो दुनियाएं हैं: काम और परिवार। मेरे लिए परिवार ही ताकत का एक बड़ा स्रोत है।’
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 17 वें स्थान पर हैं गौतम अडाणी
फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में गौतम अडाणी ₹7.06 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 17वें सबसे अमीर आदमी हैं। इसी लिस्ट में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ₹9.70 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ 11 वें स्थान पर हैं। जबकि, बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली ₹18.99 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ पहले स्थान पर हैं।