लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा: अगर अभी डेयरी खोलकर अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं. तो जांजगीर जिला मुख्यालय में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) जांजगीर द्वारा डेयरी फार्मिंग और वर्मी कंपोस्ट बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें आप शामिल होकर मुफ्त में ट्रेनिंग लेकर सीख सकते हैं. जानिए यहां डेयरी फार्मिंग की ट्रेनिंग के दौरान क्या सिखाया जाता है और कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है.
एसबीआई आरसेटी संकाय सदस्य अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण संस्थान भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार जांजगीर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक युवतियों और महिलाओं के लिए डेयरी के ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग के दौरान डेयरी और वर्मी कंपोस्ट कैसे तैयार करना है इसके बारे में बताया जाता है. जैविक खाद्य, गाय पालन कैसे करना है. गाय के चारा के लिए क्या जरूरत होती है, कितनी मात्रा में चारा देना चाहिए यह सिखाया जाता है. आरसेटी द्वारा कराई जा रहा यह ट्रेनिंग मुफ्त तो है ही इसके साथ ही ट्रेनिंग करने वाले युवक के लिए संस्थान द्वारा रहने, खाना, नाश्ता, चाय की भी व्यवस्था की जाती है. ट्रेनिंग के लिए सामान जैसे किताब, कॉपी, पेन, ड्रेस भी दिया जाता है. अरुण पांडेय ने बताया कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद एग्जाम होता है. उस एग्जाम में पास होने वाले विद्यार्थियों को आरसेटी (Rural Self Employment Training Institute) द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- बिना कोचिंग…घर में रहकर की पढ़ाई, JEE Main में आशीष ले आए 99.36 प्रतिशत अंक, मंत्री भी बधाई देने पर हुए मजबूर
ट्रेनिंग के लिए ऐसे करें पंजीयन
एसबीआई आरसेटी के अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि डेयरी की ट्रेनिंग के लिए पंजीयन जारी है. जांजगीर चांपा और सक्ती जिले के इच्छुक व्यक्ति इसमें शामिल हो सकते है. ट्रेनिंग पंजीयन के लिए व्यक्ति का उम्र 18 से 45 साल तक होना चाहिए. आसेटी द्वारा फॉर्म दिया जाएगा उसको भरकर साथ में फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जितनी पढ़ाई की है उस क्लास की मार्कशीट, अगर किसी व्यक्ति ने पढ़ाई नई की है, उसे भी ट्रेनिंग दी जाती है.
.
Tags: Business, Chhattisagrh news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 20:27 IST