निशा राठौड़/ उदयपुर:- पर्यटन नगरी उदयपुर में 24 जून को इको टूरिज्म के चार नए डेस्टिनेशन खुल जाएंगे, जहां पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे. ये डेस्टिनेशन दूध तलाई स्थित लवकुश वाटिका, अंबेरी स्थित मेवाड़ जैव विविधता पार्क में बटर फ्लाई पार्क, चिल्ड्रन पार्क और फूलों की घाटी में एडवेंचर एक्टिविटी हैं.
वन विभाग की ओर से तैयार किए गए पर्यटन केंद्रों का असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और वन मंत्री संजय शर्मा उद्घाटन करेंगे.
वन विभाग को मिलेगा अतिरिक्त रेवेन्यू
शहर के नजदीक तैयार किए गए इन इको टूरिज्म डेस्टिनेशन के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही वन विभाग को अतिरिक्त रेवेन्यू भी मिलेगा. बता दें कि शहर में हर माह 1 लाख से ज्यादा पर्यटक घूमने आते हैं. लंबे समय से इन पर्यटन स्थलों के उद्घाटन करने की मांग की जा रही है. लवकुश वाटिका लक्ष्मण झूला किड्स जोन, दूध तलाई के किनारे माछला मगरा में वन विभाग ने 2 करोड़ की लागत से लवकुश वाटिका तैयार की है, जिसमें लक्ष्मण झूला लगा है. यहां प्रति व्यक्ति एंट्री शुल्क 20 रुपए रहेगा. वहीं किड्स जोन में प्रति बालक-बालिका टिकट 10 रुपए अलग से रहेगा. सुबह 5 से 10 बजे तक प्रवेश नि:शुल्क रहेगा.
ये भी पढ़ें:- वेब डिजाइन से तय किया साइकिलिंग चैंपियन तक का सफर, जयपुर के इस खिलाड़ी ने बनाए कई नेशनल रिकॉर्ड
बच्चों के लिए 10 से ज्यादा एक्टिविटी
उबेश्वरजी में वन विभाग की ओर से 5 एनीकट तैयार किए जा रहे हैं. यहां सीढ़ीदार एनीकट बनेंगे, जिससे हर समय पानी का खूबसूरत झरना बहेगा. चिल्ड्रन और बटर फ्लाई पार्क में बच्चों के लिए 10 से ज्यादा एक्टिविटी होंगी. मेवाड़ जैव विविधता पार्क में बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क तैयार किया गया है. इसको बनाने में लगभग 25 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. इसमें बच्चों के लिए 10 से ज्यादा एक्टिविटी है. इसमें बच्चों की एंट्री टिकट 50 रुपए रहेगी. इसके साथ ही करीब 5 हेक्टेयर एरिया में तकरीबन 50 लाख की लागत से बटर फ्लाई पार्क तैयार किया गया है, जहां शहरवासी 30 से ज्यादा प्रजातियों की तितलियों को निहार सकेंगे. खास बात यह है कि बटर फ्लाई पार्क के लिए लोगों को अलग से एंट्री टिकट नहीं लेना पड़ेगा.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 16:18 IST