जमुई. गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच एक नाबालिग लड़की को एक लड़के से प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ गया कि वह अपने घर से भाग निकली और अपने प्रेमी के घर जा पहुंची. लेकिन, जैसे ही लड़की अपने प्रेमी के घर पहुंची, कुछ ऐसा हुआ कि यह मामला सुर्खियों में आ गया. दरअसल, यह मामला जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र का है. जहां एक नाबालिग प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ उसके घर पहुंच गई. दोनों अलग-अलग धर्म के थे, जिसके कारण पूरे गांव में बवाल मच गया. फिर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका को अपने कब्जे में ले लिया तथा इस पूरे मामले की जानकारी प्रेमिका के परिजनों को दे दी. मामला जमुई लेकर झाझा थाना क्षेत्र के ढीबा गांव में सामने आया है.
मोबाइल गेम खेलने के दौरान हुआ था प्यार
दरअसल, झाझा थाना क्षेत्र के ढीबा गांव निवासी मो. आसिफ अंसारी एक नाबालिग लड़की को लेकर अपने घर पहुंच गया. आसिफ के घर में एक हिंदू लड़की को देखकर आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. आसिफ ने बताया कि वह 3 साल से फ्री फायर गेम खेलता है, इसी दौरान उसकी मुलाकात सीवान निवासी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ घर से भाग निकलने का प्लान बनाया और लड़की अपने घर से निकलकर झाझा पहुंच गई. आसिफ ने बताया कि लड़की के माता-पिता नहीं है और वह उसके साथ रहने को तैयार है.
इसके पहले भी घर से भाग चुकी थी नाबालिग
बताते चलें कि नाबालिग लड़की इससे पहले भी आसिफ के साथ एक बार घर से भाग चुकी थी. दोनों प्रेमी- प्रेमिका इससे पहला भागकर पश्चिम बंगाल चले गए थे, जहां से पुलिस ने बरामद कर दोनों के स्वजनों के सुपुर्द कर दिया था. इस दौरान पुलिस ने दोनों को एक-दूसरे से संपर्क नहीं करने की हिदायत दी थी. पुलिस की हिदायत के बाद भी दोनों नहीं माने और फ्री फायर गेम के जरिए दोनों की बातचीत जारी रही. उसके बाद आसिफ ने बहला-फुसलाकर नाबालिग को अपने झांसे में ले लिया और उसे दोबारा घर से भगाने के लिए राजी कर लिया. झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि लड़की की उम्र 14 साल है और उससे बहला-फुसलाकर झाझा लाया गया था. वह सीवान की रहने वाली है, उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. फिलहाल फ्री फायर गेम से पनपे इस प्रेम-प्रसंग का यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Love affair, Online game
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 19:00 IST