Search
Close this search box.

Fast food lovers gather dak bangle road of chapra it remains buzzing till late evening you will find delicious tadka at every stall

छपरा. फास्ट फूड ने हर उम्र के लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. छपरा में भी फास्ट फूड के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. वैसे तो छपरा में आपको कई फास्ट फूड की दुकानें मिल जाएगी, लेकिन छपरा शहर का एक खास चौक फास्ट फूड के लिए ही जाना जाता है. यहां दर्जनों की संख्या में फास्ट फूड स्टॉल मिल जाएंगे. जहां आपको अलग-अलग प्रकार के रोल, चाऊमीन, बर्गर, मोमोज और अन्य फास्ट फूड आइटम खाने को मिल जाएगा. यदि आप भी फास्ट फूड के शौकीन हैं और छपरा शहर में हैं तो पहुंच जाइए डाक बंग्ला रोड. यहां दरोगा राय पथ से लेकर नगर पालिका चौक के बीच कई फास्ट फूड स्टॉल मिल जाएंगे. जिस जगह पर आप मनपसंद लजीज फास्ट फूड आइटम का लुफ्त उठा सकते हैं.

छपरा में यहां फास्ट फूड के शौकीनों का लगता है जमघट

छपरा के डाक बंग्ला रोड पर फास्ट फूड स्टॉल लगाने वाले सुखदेव भगत ने बताया कि शाम होते ही दरोगा राय पथ से लेकर नगर पालिका चौक के बीच दर्जनों फास्ट फूड स्टॉल लग जाता है. सभी फास्ट फूड स्टॉल देर शाम तक गुलजार रहता है. खासकर युवाओं की अधिक भीड़ जुटती है. सूखदेव ने बताया कि पिछले पांच वर्षो से यहां स्टॉल लगा रहे हैं. हाेममेड मसालों से फास्ट फूड आईटम बनाने हैं, जिससे स्वाद निखर कर आता है और लोग बड़े चाव से खाते हैं. उन्होंने बताया कि हॉप प्लेट चाउमीन 20 रूपए तो फूल प्लेट 40 रूपए में देते हैं. वहीं 25 रूपए में एक पीस बर्गर खिलाते हैं. यहां शकर के कोने-कोने से लोग फास्ट फूड आईटम खाने के लिए आते हैं.

सभी दुकानदारों को हो जाती है अच्छी कमाई

दुकानदार सुखदेव भगत ने बताया कि दरोगा राय पथ से लेकर नगर पालिका चौक के बीच जितनी भी फास्ट फूड की दुकानें लगती है, सभी की अच्छी कमाई हो जाती है. खासकर युवा वर्ग ज्यादा आकर्षित होते हैं. हर दुकानदार रोजाना 3 से 4 हार की बिक्री कर लेता है. सभी का इसी फॉस्ट फूड स्टॉल से गुजारा चलता है. उन्होंने बताया कि यहां आपको सस्ते से लेकर मंहगे दर पर फास्ट फूड आइटम खाने को मिल जाएगा. यहां छपरा हीं नहीं बल्कि आस-पास के जिले के शौकीन भी फास्ट फूड आइटम खाने के लिए आते हैं. यह इलाका देर शाम तक गुलजार रहता है.

Tags: Bihar News, Chapra news, Food 18, Local18, Street Food

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool