Search
Close this search box.

Farming: सरकार से ली 32 लाख रुपये मदद, धान-गेंहू की खेती छोड़ी, अब हर साल कमा रहे लाखों रुपये, 32 लोगों को दे रहे रोजगार

फतेहाबाद (हरियाणा).  सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर  किसान अब पंरपरागत खेती छोड़ते हुए वैकल्पिक खेती की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. हरियाणा के फतेहाबाद के किसान ने झोपड़ी से मशरूम की खेती शुरू की थी. लेकिन अब हर साल लाखों रुपये कमा रहा है. साथ ही दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, प्रोजेक्ट के जरिये 32 लोगों को रोजगार दे रहे हैं. गांव फतेहाबाद के गांव आकांवाली के किसान अवतार  सिंह ने 7 वर्ष पूर्व छोटे सी झोपड़ी से शुरू की. अब उनका मशरूम फार्मिंग अब 2 एकड़ के वातानुकूलित फार्म में तबदील हो चुकी है.

अवतार सिंह ने बताया कि एक दोस्त की मदद से उसने यह शौकिया शुरु किया था, मगर इसमें मुनाफे को देखते हुए उसने धान, गेहूं जैसी परंपरागत खेती को अलविदा कर दिया. सरकार और विभाग की मदद से काम को बढ़ाया.

किसान ने बताया कि उसकी यह जर्नी यहीं नहीं रुकने वाली नहीं हैं. अवतार सिंह ने बताया कि दो एकड़ खेत में उन्होंने 3 एसी यूनिट लगाई हैं और इसमें मशरूम फार्मिंग कर रहे हैं. अवतार बताते हैं कि सरकार की ओर से उन्हें करीब 32 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिली थी. साथ ही विशेषज्ञों से भी समय-समय पर सलाह लेते रहते हैं. वह कहते हैं कि परपंरागत  खेती जोखिम भरी हो चली थी. कभी मौसम की मार तो कभी फसलों में बीमारी के कारण पैदावार कम होती थी. सारी मेहनत फिजूल चली जाती थी. मगर मशरूम की खेती ने न केवल जोखिम कम किया है, बल्कि मुनाफा कई गुना बढ़ गया है. वह अपने फार्म में 35 लोगों को रोजगार दे रहे हैं.

Farming: सरकार से ली 32 लाख रुपये मदद, धान-गेंहू की खेती छोड़ी, अब हर साल कमा रहे लाखों रुपये, 32 लोगों को दे रहे रोजगार

पूरा परिवार फार्मिंग में लगा हुआ है-अवतार

अवतार सिंह ने बताया कि फार्म में भाई, चाचा और उनका पूरा परिवार शामिल हैं. फार्म को देखने के लिए हर रोज किसान विजिट करते हैं और तकनीकी ज्ञान हासिल करते हैं. अवतार सिंह ने सरकार से मांग की है कि मशरूम जैसी वैकल्पिक फसल को भावातंर भरपाई योजना में लाया जाए और इसे सरकार की फसली बीमा योजना में शामिल किया जाए, ताकि उन्हें उनकी मेहनत का उचित भाव मिल सके.

Tags: Farmers Agitation, Farming in India, Haryana news, Haryana News Today

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool