भोजपुर. बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आरा में एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले का आयोजन 28 जून को होगा. यह रोजगार मेला श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आरा के कृषि भवन में सुबह 11बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक संचालित होगी. इस रोजगार मेले में कई कंपनियां हिस्सा ले रही है. ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार देने की प्लानिंग की गई है.
चयनित युवाओं को योग्यता के अनुसार मिलेगी सैलरी
इस संबंध में भोजपुर के जिला नियोजन पदाधिकारी नूर आलम ने बताया कि 28 जून को लगने वाले जॉब कैंप में निजी क्षेत्र की गुजरात की कंपनी मुंद्रा सोलर प्रवाईट लिमिटेड और बिहार की क्रेडिट एक्सेस ग्रमीण भाग ले रही है. इसके अलावा कई अन्य कम्पनियां भी हिस्सा लेंगी. इस जॉब कैंप में 12वीं पास के अलावा स्नातक, आईटीआई पास एवं डिप्लोमा होल्डर भी भाग ले सकते हैं. वहीं उम्र सीमा 18 से 29 वर्ष निर्धारित है. कंपनी के द्वारा आईटीआई और डिप्लोमा धारी को मशीन ऑपरेटर, गुणवत्ता संयोजन और उत्पादन पद के साथ अन्य कई पदों पर चयनित किया जाएगा. इस पद पर चयनित होने वाला अभ्यर्थियाें को योग्यता अनुसार प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर भी दिया जाएगा.
इन कागजातों को साथ लाना है जरूरी
जिला नियोजन पदाधिकारी नूर आलम ने बताया कि इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का एनएससी पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य है. अभ्यर्थी या तो ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं या फिर डीआरसीसी आकर भी निबंधन करा सकते हैं. वहीं जॉब कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी बिहार के किसी भी जिला में अपना निबंधन करा सकते हैं. जॉब कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बायोडाटा, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो सहित शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि नियोजक निजी क्षेत्र के हैं. कंपनी अपने मानक के अनुरूप हीं अभ्यर्थियों का चयन करेंगे.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Job opportunity, Local18
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 08:38 IST