हिना आज़मी/ देहरादून. चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेशवासियों को महंगी बिजली दरों का झटका लगा है. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश की बिजली दरों में सात फीसदी बढ़ोतरी करते हुए शुक्रवार को नई दरें लागू कर दी हैं. हालांकि हिमाच्छादित उपभोक्ताओं और बीपीएल में बिजली के टैरिफ के मुताबिक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.जानकारी के मुताबिक, बीपीएल के 4.5 लाख उपभोक्ताओं, स्नो बाउंड उपभोक्ताओं और फिक्स्ड चार्ज में कोई कर नहीं बढ़ाई जाएगी.
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एम एल प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि बिजली की नई दरें लागू कर दी गई हैं. जिनके मुताबिक, डोमेस्टिक श्रेणी में अगर आप 100 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं तो आपको 25 पैसे जबकि 101 से 200 यूनिट खर्च पर आपको 30 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से ज्यादा देने होंगे. वहीं 201 से 400 यूनिट पर 40 पैसे प्रति यूनिट की दरें बढ़ाई गई है. सोलर वॉटर हीटर में 75 रुपये प्रति 50 लीटर की छूट सुनिश्चित की गई है.
एक साल बाद फिर से इजाफा
बता दें उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने साल 2023 में बिजली की दरों में 9.64 फीसदी बढ़ोतरी की थी एक बार फिर इस साल बिजली की दरें बढ़ा दी गई है. विद्युत नियामक आयोग ने बिजली खरीद पर 1281 करोड़ सालाना खर्च का हवाला देते हुए बिजली टैरिफ में 23-27% बढ़ोतरी की मांग की थी जिसके बाद राज्य में 8 से 11% बिजली दरों की बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी जबकि विभाग ने 7 फीसद दरें बढ़ाई है.
.
Tags: Electricity, Local18
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 11:48 IST