Effect of monsoon is visible in Champaran… Heavy rains in the early morning along with strong winds, alert has been issued in these districts!

पश्चिम चम्पारण. बिहार में भीषण गर्मी और लू से परेशान लोगों को अब राहत मिलनी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार 20 जून को बिहार में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मॉनसून के आने के साथ ही राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. एक लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को पश्चिम चम्पारण ज़िले में मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं की साथ बारिश की ठंडी बूंदों ने चंपारण वासियों को राहत दी.

हालांकि अभी भी राजधानी पटना सहित सूबे के कई जिलों में मॉनसून ने रफ्तार नहीं पकड़ी है.लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो तीन दिनों में पूरे बिहार में मॉनसून का असर दिखने लगेगा.

24 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग द्वार सूबे के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.इनमें किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण तथा पश्चिमी चंपारण, शामिल हैं.बता दें कि इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर तथा वैशाली में भी येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश की संभावना जताई गई है.

येलो तथा ऑरेंज अलर्ट जारी
बता दें कि 25 जून को पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, अररिया, मधुबनी, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर तथा सुपौल में बारिश का अलर्ट है, तो वहीं 26 जून को पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, पूर्णिया, सुपौल, शिवहर तथा मधेपुरा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

दक्षिणी हिस्से में जारी रहेगा गर्मी का सितम
गौर करने वाली बात यह है कि राज्य के दक्षिणी हिस्सों में अब भी फिलहाल 1 से 2 दिनों तक गर्मी तथा उमस की स्थिति बनी रहेगी.इनमें पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, भोजपुर, बक्सर तथा कैमूर शामिल है. इन जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान उमस भरी गर्मी महसूस की जा सकती है. हालांकि अधिकतम तापमान में किसी प्रकार के परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Champaran news, Heavy rain alert, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool