Search
Close this search box.

duration of three temporary trains running on Sikar-Loharu route extended – News18 हिंदी

रिपोर्ट-राहुल मनोहर
सीकर. रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने गर्मी में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अपनी 12 ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है. इनमें सीकर-लोहारू रूट पर चलने वाली तीन ट्रेनें भी शामिल हैं. सीकर-लोहारू रूट पर चलने वाली ये तीन ट्रेन अब 30 जून तक चलेंगी. रेलवे ने 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई है. इनमें से झुंझुनूं होकर चलने वाली तीन ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के मुताबिक ट्रेन संख्या 09715/09716, हिसार-तिरूपति- हिसार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की अवधि हिसार से 6 अप्रैल से बढ़ाकर 25 मई तक कर दी गयी है. ये ट्रेन कुल 8 फेरे करेगी. इस ट्रेन का तिरूपति से 9 अप्रैल से 28 मई तक विस्तार किया गया है.

-गंगानगर से सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं होकर जयपुर तक नियमित चलने वाली ट्रेन 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन की अवधि 1 अप्रैल से 30 जून तक की गई है.

-अरावली का लिंक लेकर चलने वाली सीकर- लोहारू डेमू 04853/04854 अब 1 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी.

रींगस रेलवे स्टेशन ने बनाया रिकॉर्ड
जयपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर इस बार धन कुबेर मेहरबान रहे. यहां किराये के कारण अच्छी आमदनी हुई. किराये के जरिए होने वाली आमदनी में रींगस रेलवे स्टेशन तीसरे नंबर पर है. एक अप्रैल 2023 से 29 फरवरी 2024 तक रींगस रेलवे स्टेशन को 48.33 करोड़ रुपए की आमदनी हुई. इनकम के मामले में जयपुर रेलवे स्टेशन पहले, रेवाड़ी दूसरे, रींगस रेलवे स्टेशन तीसरे और अलवर जंक्शन चौथे नंबर पर रहे. ये जानकारी रेलवे ने आरटीआई में मुहैया कराई है.

जयपुर नंबर वन
आरटीआई से जो जानकारी मिली है उसके तहत पिछले 11 महीने में जयपुर जंक्शन की कमाई 713 करोड़ रुपए रही. रेवाड़ी जंक्शन 53.66 करोड़ रुपए, रींगस की आय 48.33 करोड़ रुपए, अलवर जंक्शन की 46.33 करोड़ रुपए है. इनके बाद गांधीनगर रेलवे स्टेशन, जयपुर की आय 32.67 करोड़ रुपए, बांदीकुई जंक्शन की आय 32.25 करोड़ और सीकर जंक्शन की आय 24.33 करोड़ रुपए रही.

Tags: Indian Railway news, Local18, Sikar news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool